Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep launches Club Edition of Compass and Meridian models know all details

जीप कंपास और मेरिडियन SUV का क्लब एडिशन लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स; जानिए इसकी कीमत

जीप ने भारत में कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए क्लब एडिशन मॉडल पेश किए हैं। कंपास और मेरिडियन क्लब एडिशन की कीमत उनके बेस ट्रिम्स से 1.08 लाख रुपये और 2.25 लाख रुपये कम है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Feb 2023 06:36 PM
share Share
Follow Us on
जीप कंपास और मेरिडियन SUV का क्लब एडिशन लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स; जानिए इसकी कीमत

जीप ने भारत में कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए क्लब एडिशन मॉडल पेश किए हैं। जीप कम्पास क्लब वैरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है, जबकि मेरिडियन क्लब वैरिएंट की कीमत 27.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। कंपास और मेरिडियन क्लब एडिशन की कीमत उनके संबंधित बेस ट्रिम्स से 1.08 लाख रुपये और 2.25 लाख रुपये कम है। दोनों क्लब एडिशन एसयूवी की संख्या सीमित है और इनकी कीमतें केवल 28 फरवरी तक वैलिड हैं। क्लब वैरिएंट मॉडल के लिए ऑनलाइन बुकिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें- अब ब्लैक कलर में भी नजर आएगी मारुति ऑल्टो, स्विफ्ट, ब्रेजा और अर्टिगा, जानिए कीमत में होगा कितने का अंतर?

कम्पास और मेरिडियन क्लब एडिशन मॉडल दोनों एसयूवी के बेस ट्रिम स्पोर्ट फॉर द कम्पास और लिमिटेड फॉर द मेरिडियन पर बेस्ड हैं। दोनों एसयूवी के अपडेट्स की बात करें तो इनमें बहुत ही मामूली बदलाव किया गया है। इसके हुड पर एक एक्सक्लूसिव डेकल और टेल गेट पर एक 'क्लब वैरिएंट' बैज तक सीमित हैं। इसके क्लब वैरिएंट मॉडल के कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, जबकि कंपास क्लब एडिशन बेस वेरिएंट प्राइस से 1.08 लाख रुपये सस्ती है। वहीं, मेरिडियन क्लब वैरिएंट की कीमत 2.35 लाख रुपये तक सस्ती है।

जीप कम्पास, मेरिडियन क्लब वैरिएंट पावरट्रेन विकल्प

कम्पास और मेरिडियन क्लब एडिशन मॉडल में एक-एक पावरट्रेन मिलता है। कम्पास में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 163hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। मेरिडियन 2.0-लीटर डीजल इंजन संचालित है, जो 170hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। क्लब वैरिएंट मॉडल की बात करें तो यह एसयूवी को 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन के साथ आती है।

जीप कम्पास और मेरिडियन क्लब वैरिएंट के फीचर्स

जीप कंम्पास और मेरिडियन क्लब एडिशन मॉडल पर बेस वैरिएंट के फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। कंपास में एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग और ईएससी जैसे फीचर्स मिलतो हैं। मेरिडियन में ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जर, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डुअल जोन एसी और 6 एयरबैग मिलते हैं।
 
किससे होगा मुकाबला?

आपको बता दें कि कंपास का मुकाबला Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Volkswagen Tiguan से है। भारत में मेरिडियन की टक्कर स्कोडा कोडिएक से होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।