Hindi Newsऑटो न्यूज़iVOOMi Unveils New Variant of JEETX ZE with 3 KWH Battery know its Price and features

₹1 लाख से कम में आया 170km दौड़ने वाला ये धांसू स्कूटर, ब्लूटूथ, 4 राइडिंग मोड जैसे कई फीचर से लैस; 5 साल की वारंटी भी

iVOOMi ने JEET X ZE का नया वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 3KWH बैटरी लगी है। 1 लाख से कम में आने वाला ये ईवी 170km की रेंज ऑफर करता है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 16 July 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on

iVOOMi ने JEET X ZE का नया वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 3KWH बैटरी लगी है। यह एक बार चार्ज करने पर यह 170 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक नया मानक स्थापित करता है। यह स्कूटर 99,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान जैसे शहरों में iVOOMi के डीलरशिप पर स्थानीय रजिस्ट्रेशन के साथ उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में होने वाली है इन 3 छोटी SUV की एंट्री

मजबूती और स्टेबिलिटी

JEET X ZE की सफलता पर आधारित 3 KWH वैरिएंट एक अंडरबोन फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है, जो 42mm रेडियस वाले टेंसिल, ERW1 स्टील ट्यूब से बना है, जो मजबूती और स्टेबिलिटी ऑफर करता है।

ब्लूटूथ, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन

नया वैरिएंट मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक एडवांस स्मार्ट स्पीडोमीटर के साथ आता है, जो राइडर्स को कई फीचर्स ऑफर करता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, ट्रिप डेटा, SOC अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बैटरी की चार्जिंग पर्सेंटेज डिटेल भी राइडर को दिखती रहती है।

3 राइडिंग मोड

JEET X ZE के 3 KWH वैरिएंट में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड हैं। इसमें ईको मोड मिलता है, जो 170 KM की रेंज ऑफर करता है। ये सिटी राइड और लंबी यात्राओं के लिए एकदम सही है। इसके अलावा राइडर मोड मिलता है, जो 140 KM की रेंज के साथ डेली राइडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा स्पीड मोड है, जिसमें आप 130 KM की दूरी तेजी से तय कर सकते हैं।

63 KMPH की अधिकतम स्पीड

यह ई-स्कूटर 63 KMPH की अधिकतम स्पीड के साथ दौड़ता है। इसमें एक बेहतरीन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। ये शहर की यात्रा के लिए एक आदर्श विकल्प है। iVOOMi बैटरी पर 5 साल की वारंटी के साथ आता है।

इस वैरिएंट की डिलीवरी जुलाई के अंत से अगस्त के बीच शुरू हो जाएगी। यह स्कूटर अपने एडवांस फीचर, प्राइस और रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार है।

iVOOMi के सीईओ ने क्या कहा?

iVOOMi के सीईओ और सह-संस्थापक अश्विन भंडारी ने कहा कि JEET X ZE का 3 KWH वैरिएंट लॉन्च करना हमारे इनोवेशन और ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रति समर्पण को दर्शाता है। हम एडवांस तकनीक, बेहतर प्रदर्शन और बेहतरीन मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मॉडल एडवांस पैसेंजर के लिए डिजाइन की गई विस्तारित रेंज और स्मार्ट फीचर ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में होने वाली है इन 3 छोटी SUV की एंट्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें