Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Innova Hycross record yearly sales of in July 2024

कभी बुकिंग बंद तो कभी चालू, 13 महीने की लंबी वेटिंग... फिर भी सिरदर्द से सिर का ताज बनी ये कार; लोगों ने बनाया नंबर-1

  • टोयोटा ने अपनी जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस कार का दबदबा एक तरफा देखने को मिला वो इनोवा हाइक्रॉस रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 10:34 AM
share Share

टोयोटा ने अपनी जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस कार का दबदबा एक तरफा देखने को मिला वो इनोवा हाइक्रॉस रही। इसकी कुल 9,912 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि इस कार के टॉप सेलिंग ट्रिम की बुकिंग कंपनी ने बंद कर दी थी। इसके बाद भी ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। दूसरी तरफ, हिलक्स, कैमरी और वेलफायर की 200 यूनिट भी नहीं बिकीं। चलिए एक बार इसकी सेल्स पर नजर डालते हैं।

टोयोटा कार सेल्स जुलाई 2024
मॉडलसेल्स
कैमरी126
फॉर्च्यूनर2,380
वेलफायर113
हिल्कस178
रुमियन1,929
ग्लैंजा4,839
अर्बन क्रूजर हाइराइडर7,419
इनोवा हाइक्रॉस9,912
टैसर2,640
टोटल29,536

पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस की 9,912 यूनिट, अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 7,419 यूनिट, ग्लैंजा की 4,839 यूनिट, टैसर की 2,640 यूनिट, फॉर्च्यूनर की 2,380 यूनिट, रुमियन की 1,929 यूनिट, हिल्कस की 178 यूनिट, कैमरी की 126 यूनिट और वेलफायर की 113 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने कुल 29,536 गाड़ियां बेचीं। हालांकि, ये कंपनी की पिछले 6 महीने के दौरान की सबसे शानदार मंथली सेल्स भी है। उसने फरवरी में 23,300 यूनिट, मार्च में 25,119 यूनिट, अप्रैल में 18,700 यूनिट, मई में 23,959 यूनिट और जून में 25,751 यूनिट बेची थीं।

इनोवा हाइक्रॉस सेल्स 2024
महीनायूनिट
फरवरी8,481
मार्च9,900
अप्रैल7,103
मई8,548
जून9,412
जुलाई9,912
टोटल53,356

टोयोटा के लिए इनोवा हाइक्रॉस बेस्ट सेलर कार रही। ये इस साल के लिए भी इसकी सबसे शानदार मंथली सेल्स रही। फरवरी में 8,481 यूनिट, मार्च में 9,900 यूनिट, अप्रैल में 7,103 यूनिट, मई में 8,548 यूनिट, जून में 9,412 यूनिट और जुलाई में 9,912 यूनिट बिकीं। बता दें कि टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के टॉप-स्पेक ZX और ZX(O) ट्रिम्स की बुकिंग भी फिर से शुरू कर दी है। कंपनी ने इन ट्रिम की बुकिंग को इस साल मई 2024 में रोक दिया था। कंपनी ने तब बताया था कि हाई डिमांड के चलते इसकी बुकिंग को रोक दिया था। इस कार पर 13 महीने का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है।

ये भी पढ़े:पहले वेबसाइट से हटी... फिर नए अवतार में लौटी, फिर भी 14 ग्राहक की मिले

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इनोवा हाइक्रॉस के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बेहद बोल्ड लुक मिलता है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है। MPV में 18-इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, इनोवा क्रिस्टा, मारूति इनविक्टो से होता है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े:पंच, स्विफ्ट या वैगनआर नहीं... बल्कि इस बार ये बनी देश की नंबर-1 सेलिंग कार

इसमें मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 19.77 लाख रुपए से शुरू होकर 19.22 लाख रुपए तक जाती हैं। वहीं, हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतें 25.97 लाख रुपए से 30.98 लाख रुपए तक जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें