खरीदनी है नई होंडा एक्टिवा 125 तो जान लीजिए ये 5 खास बातें, कुल 6 कलर में उपलब्ध है स्कूटर
होंडा एक्टिवा 125 की सबसे खास बात इसका 4.2-इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जो होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है। राइडर सीधे स्क्रीन पर नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट एक्सेस कर सकते हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी बेस्ट-सेलिंग स्कूटर एक्टिवा 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि नई होंडा एक्टिवा में ग्राहकों को ढेर सारे नए मॉडर्न फीचर्स, बिल्कुल नया कलर ऑप्शन और डिजाइन के तौर पर कई अपग्रेड देखने को मिलते हैं। अपनी मोस्ट-अवेटेड अपडेटेड एक्टिवा को 94,422 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं बिल्कुल नई होंडा एक्टिवा को 5 पॉइंट्स में विस्तार से।
स्कूटर में मिलता है अपडेटेड इंजन
नई होंडा एक्टिवा में पावरट्रेन के तौर पर 123.92cc का सिंगल–सिलेंडर Fi इंजन दिया गया है जो OBD2B नॉर्म्स को फॉलो करता है। स्कूटर का इंजन 8.3bhp की अधिकतम पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि स्कूटर के इंजन में एक आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी है जो फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर बनाने में मदद करता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda Activa 125
₹ 94,422 - 97,147
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda Activa 6G
₹ 76,684 - 82,734
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda City
₹ 11.82 - 16.35 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है स्कूटर
नए एक्टिवा 125 की सबसे खास बात इसका 4.2-इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जो होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है। राइडर सीधे स्क्रीन पर नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जो चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करने की आधुनिक सुविधा प्रदान करता है।
स्कूटर में मिलता है 6 कलर ऑप्शन
दूसरी ओर विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए स्कूटर में एक कंट्रास्टिंग ब्राउन सीट और इनर पैनल दिया गया है। वहीं, यह स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल साइरन ब्लू, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट शामिल हैं।
कुल 2 वेरिएंट में उपलब्ध है स्कूटर
अपडेटेड होंडा एक्टिवा 125 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें DLX और H-Smart शामिल हैं। बता दें कि स्कूटर के टॉप-स्पेक H-Smart वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत आपको 97,146 रुपये पड़ेगी।
इन स्कूटर से होगा मुकाबला
2025 होंडा एक्टिवा 125 अब देशभर में होंडा डीलरशिप पर उपलब्ध है। यह टीवीएस के जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 के साथ मुकाबला करना जारी रखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।