Hindi Newsऑटो न्यूज़honda activa wins the scooter sales race in november 2024

फिर नंबर-1 की रेस जीत गया ये स्कूटर, बड़े-बड़े दिग्गज भी बिक्री में छूटे पीछे; देखें टॉप-10 में कौन-कौन

होंडा एक्टिवा ने बीते महीने 5.50 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,06,844 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2023 में एक्टिवा को कुल 1,96,055 नए ग्राहक मिले थे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर की डिमांड हमेशा से रही है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने इस सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान होंडा एक्टिवा ने 5.50 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,06,844 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2023 में होंडा एक्टिवा को कुल 1,96,055 नए ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

Model Units 
Activa2,06,844
Jupiter99,710
Access 54,118
Ola29,204
Dio27,779
Ntorq26,664
Chetak 25,860
iQube 25,681
Burgman17,389
Pleasure16,978

बीते महीने घट गई ओला S1 की बिक्री

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर को बीते महीने कुल 99,710 ग्राहक मिले। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस ने इस दौरान कुल 54,118 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ओला S1 रहा। ओला S1 को इस दौरान कुल 29,204 नए ग्राहक मिले। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा Dio रहा। होंडा Dio ने इस दौरान कुल 27,779 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:फिर नंबर-1 बनने से चूक गई होंडा शाइन, इस बाइक को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

200 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई चेतक की बिक्री

दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस एंटॉरक रहा। टीवीएस एंटॉरक को इस दौरान कुल 26,664 ग्राहक मिले। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज चेतक रहा। बजाज चेतक को इस दौरान कुल 25,860 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस iQube रहा। टीवीएस iQube ने इस दौरान कुल 25,681 यूनिट स्कूटर की बिक्री थी। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी बर्गमैन रहा। सुजुकी बर्गमैन को इस दौरान कुल 17,389 ग्राहक मिले। जबकि 16,978 यूनिट स्कूटर बिक्री के साथ दसवें नंबर पर हीरो प्लेजर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें