Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Verna price hiked in india check new price list

ग्राहकों को झटका! हुंडई ने महंगी कर दी अपनी नई वरना कार, इतने हजार बढ़ी कीमत

हुंडई ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी धांसू सेडान कार वरना की कीमतों में कई हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने पिछले हफ्ते वरना (Verna) सेडान के लिए एक मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किया था। अब कार निर्माता कंपनी हुंडई ने तत्काल प्रभाव से कई वैरिएंट की कीमतें बढ़ा दी हैं। हालांकि, हुंडई वरना (Verna) रेंज की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर बनी हुई है। आइए जरा विस्तार से इन नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई और किआ की 2 धांसू कॉम्पैक्ट SUV

किस वैरिएंट की कीमतें कितनी बढ़ी?
हुंडई (Hyundai) ने एंट्री-लेवल EX 1.5 पेट्रोल MT वैरिएंट की कीमत नहीं बदली है, जो 11 लाख के मूल्य टैग पर कायम है। अन्य सभी वैरिएंट की कीमतों में कंपनी ने 6,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है। इसके परिणामस्वरूप वरना (Verna) रेंज अब 17.48 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के प्राइस टैग पर टॉप पर है।

इंजन पावरट्रेन और कलर ऑप्शन

हुंडई वरना (Hyundai Verna) 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड ऑप्शन में उपलब्ध है। इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल, CVT और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। ग्राहक 10 कलर ऑप्शन और 6 वैरिएंट में से चुन सकते हैं।

कीमत कितनी है?

नई हुंडई वरना की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

फीचर्स क्या हैं?

इस सब-कॉम्पेक्ट सेडान कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और AC के लिए स्विचेबल कंट्रोल, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई हुंडई वरना, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

सेफ्टी फीचर्स क्या हैं?

ये कार 6 एयरबैग से लैस हैं। इसके टॉप वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं। नई हुंडई वरना में ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें