Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai and kia are preparing to launch two cool compact suv in the market

बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई और किआ की 2 धांसू कॉम्पैक्ट SUV; जानिए डिटेल्स

किआ की अपकमिंग एसयूवी में ग्राहकों को फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए किआ और हुंडई जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में 2 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं हुंडई और किआ की अपकमिंग 2 कॉम्पैक्ट मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:नई मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा में कौन दमदार, फीचर में कौन है नंबर-1?

New Hyundai Venue

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हुंडई वेन्यू एक पॉपुलर एसयूवी रही है। अब कंपनी हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में साल 2027 तक एंट्री कर सकती है। बता दें कि अपडेट के तौर पर नई हुंडई वेन्यू में ADAS टेक्नोलॉजी, बड़ी टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किया जा सकते हैं। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:3.4 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार, मर्सिडीज ने लॉन्च की इस साल की 14वीं कार

Kia Syros

किआ इंडिया भारतीय मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम किआ साइरॉस होगा। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने किआ साइरॉस के टीजर को भी रिलीज किया है जिससे कार में वर्टिकली स्टेक्ड एलइडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप का पता चलता है। वहीं, फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है। जबकि कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन उपयोग में लाया जा सकता है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें