Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Venue S O Plus Variant Launch Price Rs 10 lakh

हुंडई ने एक झटके में बढ़ा दी ब्रेजा, नेक्सन और सोनेट की टेंशन; सबसे कम कीमत में लॉन्च कर दी सनरूफ वाली SUV

  • हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे S(O)+ नाम दिया है। इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 11:38 AM
share Share

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे S(O)+ नाम दिया है। इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 रुपए है। इस तरह इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला ये सबसे सस्ता मॉडल भी हो गया है। कंपनी ने इस मॉडल मॉर्डन डिजाइन को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा है। ऐसे में ये आपके सफर को ज्यादा मजेदार बनाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल से होगा।

हुंडई वेन्यू S(O)+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस वैरिएंट में 1.2 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़े:बस 8 लाख रुपए में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर 405Km दौड़ेगी

कंपनी ने इस वैरिएंट में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। राइडर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़े:बिना शोर किए इस 7 सीटर कार को 10000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा, कीमत ₹5.27 लाख

इस SUV में कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी है, जो सटीक और सुलभ जानकारी के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,99,900 रुपए तय की है। इतने शानदार फीचर्स के साथ ये SUV अपने सेगमेंट में कॉम्पटीटर मॉडल को पीछे छोड़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें