इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली इस सबसे सस्ती SUV पर आया ₹55,000 का डिस्काउंट, जानिए अब कितने में मिल जाएगी
- हुंडई इस महीने यानी अगस्त में अपनी टॉप सेलिंग SUV वेन्यू पर 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी इस SUV पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। ये क्रेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है।
हुंडई इस महीने यानी अगस्त में अपनी टॉप सेलिंग SUV वेन्यू पर 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी इस SUV पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। ये क्रेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। कंपनी वेन्यू और इसके एन लाइन वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। न्यू वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 794,100 रुपए और वेन्यू एन लाइन की कीमत 12,07,700 रुपए से शुरू है। वेन्यू पर 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं, वेन्यू एन लाइन पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
बता दें कि कंपनी हाल ही में वेन्यू में नया S(O)+ वैरिएंट जोड़ा है। इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 रुपए है। इस तरह इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला ये सबसे सस्ता मॉडल भी हो गया है। कंपनी ने इस मॉडल मॉर्डन डिजाइन को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा है। ऐसे में ये आपके सफर को ज्यादा मजेदार बनाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल से होता है।
हुंडई वेन्यू S(O)+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस वैरिएंट में 1.2 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी ने इस वैरिएंट में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। राइडर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इस SUV में कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी है, जो सटीक और सुलभ जानकारी के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,99,900 रुपए तय की है। इतने शानदार फीचर्स के साथ ये SUV अपने सेगमेंट में कॉम्पटीटर मॉडल को पीछे छोड़ सकती है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।