Hindi Newsऑटो न्यूज़5 most affordable cars and SUVs with ADAS

ADAS फीचर वाली देश की 5 सबसे सस्ती कार, सेफ्टी में इनका कोई मुकाबला नहीं; पहली की कीमत सिर्फ इतने लाख

  • कार हो या SUV, इन सभी में अब सेफ्टी सबसे जरूरी है। लोग भी सेफ्टी को प्राथमिकता दे रहे हैं। सेफ्टी के लिए अब ज्यादातर कंपनियां 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड करती जा रही हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई और किआ ने अपने सभी मॉडल में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इतना ही नहीं, अब सेफ्टी के लिए एयरबैग के साथ स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट के साथ एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का अहम फीचर भी अहम हो गया है। हालांकि, ADAS वाली कारों की कीमतें ज्यादा होती हैं। ऐसे में हम आपको ADAS वाली सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं।

क्या होता है ADAS फीचर?

>> ADAS का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है। इसमें कई टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसकी मदद से कार की सेफ्टी को ज्यादा बेहतर बनाया गया है। ADAS की मदद से कार सड़क पर दौड़ते हुए सामने की तरफ से आने वाले खतरे जैसे कोई चीज या इंसान का पता लगा लेती है और तुरंत ड्राइवर को अलर्ट करती है। इस फीचर की मदद से हादसे को टाला जा सकता है। ये वॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए संभावित खतरों के लिए सेफ्टी और रिस्पॉन्स टाइम को बढ़ाती है।

>> ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे कोई गाड़ी आने वाले टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है। ADAS कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से काम करता है। इन दिनों कार के क्रैश टेस्ट में भी ADAS फीचर की टेस्टिंग की जाती है। इसका रिपोर्ट कार्ड अलग से तैयार किया जाता है।

1. Mahindra XUV 3XO
कीमत: 11.99 लाख से 15.49 लाख रुपए

महिंद्रा XUV 3XO इसी साल 29 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 9 वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिनमें से सिर्फ हाई-स्पेक AX5 लग्जरी और टॉप-स्पेक AX7 ट्रिम्स में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है। महिंद्रा XUV 3XO AX5 लग्जरी वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए है। यह कॉम्पैक्ट SUV वर्तमान में ADAS टेक्नोलॉजी वाली भारत में बिक्री के लिए सबसे किफायती मॉडल है। जबकि AX5 लग्जरी केवल 131hp के पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक फॉर्म में उपलब्ध है।

2. Hyundai Venue
कीमत: 12.44 लाख से 13.90 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू में भी लेवल 1 ADAS सूट मिलता है। हुंडई टॉप-स्पेक SX(O) वैरिएंट और वेन्यू N Line N8 वैरिएंट पर ऑटोनॉमस फीचर देती है। जबकि पहला 120hp टर्बो-पेट्रोल और 116hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। दूसरा, स्पोर्टियर ट्रिम केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल के साथ उपलब्ध है।

3. Honda City
कीमत: 12.85 लाख से 20.55 लाख रुपए

होंडा अपने ADAS सूट को एंट्री-लेवल सिटी को छोड़कर सभी पर देती है। यह V, VX और ZX ट्रिम्स के साथ उपलब्ध है। इस मिडसाइज सेडान को ADAS वाली सबसे किफायती कारों की इस सूची में टॉप-3 में शामिल करता है। सिटी e:HEV, जो केवल एक टॉप-स्पेक ट्रिम में यह टेक्नोलॉजी मिलती है। स्टैंडर्ड सिटी में 121hp पावर वाला 1.5-लीटर इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन एलिवेट के साथ शेयर किए गए हैं। जबकि सिटी e:HEV में 126hp पावर वाला पेट्रोल-हाइब्रिड सिस्टम है।

4. Kia Sonet
कीमत: 14.81 लाख से 15.77 लाख रुपए

किआ सोनेट इस लिस्ट में केवल दो कारों में से एक है जिसमें कैमरा बेस्ड लेवल 1 ADAS फीचर्स मिलते हैं। ये GTX+ और X-Line वैरिएंट के साथ उपलब्ध हैं, जो 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं। दोनों ही केवल अपने संबंधित ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

5. Honda Elevate
कीमत: 15.21 लाख से 16.43 लाख रुपए

होंडा की मिडसाइज SUV टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर के साथ आती है। एलिवेट के सभी वैरिएंट 121hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें