चूके तो पछताएंगे! बहुत सस्ते में मिल रही हुंडई की ये बजट SUV, अभी लेने वालों का ₹55,000 तक बचेगा
कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी वेन्यू SUV पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अभी वेन्यू के पुराने मॉडलों पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो फटाफट नीचे दी गई ऑफर डिटेल्स जान लीजिए।
2025 की शुरुआत हुंडई ने धमाकेदार तरीके से की है। कंपनी अपने सभी मॉडलों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर MY25 और MY24 मॉडल्स दोनों पर लागू हैं। कंपनी अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर डिस्काउंट में हुंडई की बजट एसयूवी वेन्यू SUV भी शामिल है। आइए जरा विस्तार से इस SUV की ऑफर डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Venue N Line
₹ 12.08 - 13.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.53 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई वेन्यू पर भारी छूट
हुंडई की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू पर जनवरी 2025 में शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। कंपनी MY25 हुंडई वेन्यू पर 25,000 तक की छूट दे रही है। इसमें 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट पर 10,000 का कैश डिस्काउंट और टर्बो MT और DCT वैरिएंट पर 15,000 का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, एडवेंचर एडिशन पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
MY24 वेन्यू और वेन्यू N लाइन पर 55,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वेन्यू N लाइन के सभी वैरिएंट्स और स्टैंडर्ड वेन्यू के टर्बो वैरिएंट्स पर 30,000 का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। स्टैंडर्ड वेन्यू के अन्य वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक: भविष्य की इलेक्ट्रिक SUV
हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह SUV एडवांस डिजाइन, लॉन्ग रेंज और कई गजब फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करेगी। क्रेटा इलेक्ट्रिक हुंडई के अन्य वाहनों की तरह प्रीमियम एक्सपीरियंस और सस्टनेबल टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।
हुंडई के ऑफर्स का बेनिफिट कैसे उठाएं?
जनवरी 2025 के इन डिस्काउंट्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी हुंडई शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। इन ऑफर्स के जरिए हुंडई ने न केवल ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया है, बल्कि अपने ICE और EV सेगमेंट को भी मजबूत बनाने की योजना बनाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।