Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta ev interiors revealed ahead of launch

लॉन्च से ठीक पहले हुंडई क्रेटा EV के इंटीरियर से उठ गया पर्दा, धांसू फीचर्स से लैस होगी केबिन; देखें पूरी वीडियो

हुंडई क्रेटा ईवी में डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी कलर स्कीम है। वहीं, कार के केबिन में 10.25-इंच इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में होने वाले लॉन्च से पहले क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर का खुलासा किया है। हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) का मार्केट में मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा के साथ-साथ टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा बीई 6 जैसी मिडसाइज एसयूवी से होगा। क्रेटा ईवी में डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी कलर स्कीम है। वहीं, कार के केबिन में 10.25-इंच इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

हुंडई क्रेटा ईवी

धांसू केबिन से लैस होगी ईवी

ईवी में कोड डिटेलिंग और टच-इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दी गई है। इसके अलावा, क्रेटा इलेक्ट्रिक के केबिन में ग्राहकों को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।

473 किमी का मिलेगा रेंज

दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर ईवी में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। पहला 42kWh बैटरी से लैस होगी जो सिंगल चार्ज पर 390 किमी की रेंज देगी। जबकि 51.4kWh बैटरी पैक में ग्राहकों को 473 किमी का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। बता दें कि कार की बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें