2024 हुंडई क्रेटा या अल्काजार? किस पर लगाएं दांव? फीचर, इंजन और कीमत में बेस्ट कौन? 1 क्लिक में यहां जानें सबकुछ
अगर आपके दिमाग में अल्काजार और क्रेटा चल रही है और कंफ्यूज हैं कि कौन बेस्ट है, तो परेशान न हों। जी हां, क्योंकि आज हम यहां नई अल्काजार और 2024 क्रेटा की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे पता चल सके कि कौन सी पैसा वसूल है।
हुंडई ने 2024 अल्काजार (2024 Alcazar) को लॉन्च करके अपनी SUV लाइनअप का विस्तार कर दिया है। यह 3-लाइन SUV मूल रूप से लोकप्रिय क्रेटा (Creta) SUV का बड़ा मॉडल है। अल्काजार (Alcazar) ने भारतीय ग्राहकों के बीच अपने लिए एक जगह बना ली है। अगर आप भी अल्काजार (Alcazar) लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपके दिमाग में क्रेटा भी चल रही है, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपकी सारी कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं। हम यहां नई अल्काजार और 2024 क्रेटा की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल सके कि कौन सी एसयूवी पैसा वसूल है।
2024 हुंडई क्रेटा vs 2024 हुंडई अल्काजार: डिजाइन
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और अल्काजार (Alcazar) दोनों एक ही प्लेटफॉर्म शेयर करते हैं, लेकिन फिर भी अलग-अलग डिजाइन एलीमेंट के साथ कुछ अलग हैं। 2024 Hyundai Alcazar में US-spec Santa Fe की तरह H साइज के DRL के साथ-साथ रियर फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट और हेडलैंप के साथ आती है, जो इसे क्रेटा (Creta) से अलग करते हैं।
अल्काजार (Alcazar) के C-पिलर और रूफ रेल थोड़ा सा अधिक मजबूत हैं। बड़े 18-इंच के व्हील्स के साथ इसकी रोड प्रजेंस बहुत प्रभावशाली है। पीछे की तरफ 2024 Alcazar नए सेट के टेल लैंप और एक नया बंपर डिजाइन के साथ आती है।
ये अंतर अल्काजार (Alcazar) को उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है, जो एक SUV में थोड़ा अधिक प्रीमियम और भौकाली लुक की खोज कर रहे हैं। बेशक क्रेटा (Creta) भी इस प्राइस सेगमेंट बहुत सारे फीचर्स ऑफर करती है, लेकिन अल्काजार (Alcazar) की रोड प्रजेंस किसी कार पर भी भारी पड़ सकती है।
2024 हुंडई क्रेटा vs 2024 हुंडई अल्काजार: स्पेसिफिकेशन
अल्काजार (Alcazar) फेसलिफ्ट की बात करें तो यह दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को अब 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल T-GDI इंजन से बदल दिया गया है, जो 253Nm के टॉर्क के साथ 160 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटो के साथ आता है।
नेचुरल एस्पिरेटेड डीजल ऑप्शन की तलाश कर रहे ग्राहकों को 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन मिल सकता है, जो 114 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ आता है।
अपडेटेड क्रेटा (Creta) की तुलना में अल्काजार (Alcazar) को नेचुरल एस्पिरेटेड 1.5L पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है।
2024 हुंडई क्रेटा vs 2024 हुंडई अल्काजार: फीचर्स
2024 हुंडई अल्काजार और 2024 क्रेटा में केबिन के मामले में बहुत समानताएं हैं, जिसमें स्टीयरिंग व्हील, एयर वेंट्स और फ्रंट रो सीट्स के साथ डैशबोर्ड एक जैसा ही लगता है। केवल कलर थीम अलग है। दोनों मॉडलों के बीच वास्तविक अंतर दूसरी लाइन से शुरू होता है।
अल्काजार (Alcazar) में सेकेंड लाइन में विंग्ड हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट्स और एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट मिलता है। ये एसयूवी कैप्टन सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। फ्रंट पैसेंजर सीट में मिलने वाले बॉस मोड इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सिस्टम के यूज से पीछे बैठे लोगों को अच्छा खासा लेगरूम मिल सकता है।
तीसरी लाइन के साथ अल्काजार (Alcazar) में कार्गो स्पेस थोड़ा कम हो जाता है, लेकिन तीसरी रो की सीटों को मोड़े जाने पर स्पेस बढ़ सकता है।
2024 हुंडई क्रेटा vs 2024 हुंडई अल्काजार: कीमत
2024 हुंडई क्रेटा (2024 Hyundai Creta) की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख है, जबकि टॉप नाइट वैरिएंट की प्राइस 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने 2024 हुंडई अल्काजार (2024 Hyundai Alcazar) की कीमत को पिछले मॉडल की तुलना में कम रखा है। 2024 हुंडई अल्काजार (2024 Hyundai Alcazar) की कीमत 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
दिलचस्प बात यह है कि टॉप वैरिएंट के लिए भी अल्काजार (Alcazar) की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं हैं। टॉप वैरिएंट क्रेटा (Creta) के सबसे महंगे वैरिएंट से सिर्फ 1.5 लाख रुपये महंगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।