Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai three row EV SUV to debut this year

हुंडई की ये 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार बदलेगी ऑटो बाजार का गणित, इसी साल हो रही लॉन्च; ऐसे होंगे फीचर्स और कीमत

  • देश और दुनिया के अंदर अब 3-रो या 7/8 सीटर कारों की डिमांड बढ़ रही है। इन कारों पैसेंजर तो ज्यादा आते हीं हैं। कई मौके पर इनमें ज्यादा सामान भी रखा जा सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 08:59 AM
share Share

देश और दुनिया के अंदर अब 3-रो या 7/8 सीटर कारों की डिमांड बढ़ रही है। इन कारों पैसेंजर तो ज्यादा आते हीं हैं। कई मौके पर इनमें ज्यादा सामान भी रखा जा सकता है। थर्ड रो की डाउन करने के बाद इसका बूट स्पेस बढ़ जाता है। ऐसे में अब हुंडई भी ऐसी कारों की तरफ अपना फोकस बढ़ा रही है। कंपनी इस साल के आखिर तक तीन-रो वाली इलेक्ट्रिक SUV को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का प्लान बना रही है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी कर दी है।

हुंडई की इस कार नाम आयोनिक कॉन्सेप्ट सेवन (Ioniq Concept Seven) का प्रोडक्शन इसी साल शुरू हो जाएगी। इस कार को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन 2021 में प्रदर्शित की जाने वाली कॉन्सेप्ट सेवन का सिल्हूट EV9 कॉन्सेप्ट कार से काफी मिलता-जुलता है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों तरफ से समान डायमेंशन वाले हैं। प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल ज्यादा ट्रेडिशन होगा। जिसमें हुंडई के मौजूदा SUV के लिए डिजाइन कर्वी एलिमेंट के साथ बॉक्सी शेप का मिक्सचर होगी।

ये भी पढ़ें:अभी मत खरीदना कोई भी CNG कार! सितंबर में लॉन्च होगी नेक्सन CNG

इस बात की उम्मीद है कि कॉन्सेप्ट सेवन में EV9 के साथ पावरट्रेन और फीचर्स लिस्ट शेयर की जाएगी। जैसा कि हुंडई-किआ दुनियाभर में ज्यादातर प्रोडक्श को शेयर कर रहे हैं। EV9 की तरह, इसे भी 6-सीट और 7-सीट के दोनों ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, ग्लोबल स्तर पर सीनियर ब्रांड होने के नाते, EV9 की तुलना में हुंडई के 6-सीट वाले ज्यादा वैरिएंट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:विदेशियों को पसंद आ रही ये मेड-इन-इंडिया SUV; क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा डिमांड

इस कॉन्सेप्ट सेवन को आयोनिक 9 कहा जाएगा, जो हुंडई लाइन-अप में टॉप मॉडल हो सकता है। उम्मीद है कि हुंडई इस कार को अपने भविष्य के ऑफरिंग के हिस्से के रूप में भारत में लाएगी। हालांकि, यह मुख्य रूप से वॉल्यूम बढ़ाने के बजाय खुद के लिए एक नाम स्थापित करने के लिए किया जाएगा, क्योंकि यह 90 लाख रुपए की कार और CBU होने की उम्मीद है। यह कॉन्सेप्ट सेवन हुंडई इंडिया के फ्यूचर के लाइन-अप का हिस्सा होने की उम्मीद है। ये 2026 तक भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें