Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 discounts Rs 4 lakh in May 2025

हुंडई को फटाफट खाली करना है इस कार का स्टॉक, दे रही ₹4 लाख का कैश डिस्काउंट; कीमत इतनी रह गई

कंपनी ये डिस्काउंट इसके MY2024 मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए दे रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयार कर रही है। ऐसे में वो इसका पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
हुंडई को फटाफट खाली करना है इस कार का स्टॉक, दे रही ₹4 लाख का कैश डिस्काउंट; कीमत इतनी रह गई

हुंडई इंडिया ने भी मई के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 पर इस महीने सबसे ज्यादा 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ये डिस्काउंट इसके MY2024 मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए दे रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयार कर रही है। ऐसे में वो इसका पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है। हालांकि, 4 लाख के डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 42.05 लाख रुपए हो गई है। इसके CKD रुट से भारत लाकर बेचा जाता है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5

₹ 46.05 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

हुंडई आयोनिक 5 फेसलिफ्ट की तैयारी

हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। कंपनी ने इसकी भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इसमें कई कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ 84 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। आयोनिक 5 फेसलिफ्ट की स्पाई इमेज में नए डिजाइन किए गए पांच-स्पोक एलॉय व्हील्स की मौजूदगी दिखाई दे रही है, जबकि आगे और पीछे के हिस्से में विज़ुअल अपडेट भी उपलब्ध होंगे। कुछ हाइलाइट्स में नए डिजाइन किए गए बंपर और पॉलिश किए गए V-शेप गार्निश शामिल हैं। इसकी कुल लंबाई 4,655mm तक बढ़ जाती है, जो पहले से 20mm ज्यादा है। इसकी चौड़ाई 1,890mm, ऊंचाई 1,605mm और व्हीलबेस 3,000mm रहेगा।

ये भी पढ़ें:टाटा के सामने अपनी जड़ें मजबूत कर रही ये कंपनी, देश की नंबर-1 EV भी इसके पास

इस फेसलिफ्ट मॉडल में पीछे की तरफ, स्पॉइलर 50mm तक बढ़ गया है, जबकि री-डिजाइन किए गए पहिए बेहतर एयरोडायनामिक इफिसियंसी में योगदान देते हैं। मौजूदा ग्लोबल मॉडल के सेंटर कंसोल को बेहतर उपयोगिता के लिए फिर से तैयार किया गया है, जिसमें आगे की सीट हीटिंग और वेंटिलेशन, हीटेड स्टीयरिंग और पार्किंग असिस्ट जैसे प्रमुख कार्यों तक क्विक एक्सेस के लिए एक डेडिकेटेड फिडिकल बटन पैनल दिया है।

वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर को अधिक बेहतर बनाने के लिए ऊपरी हिस्से में ट्रांसफर कर दिया गया है और नए डिजाइन किए गए तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में अतिरिक्त विज़ुअल फीडबैक के लिए इंटरैक्टिव पिक्सेल लाइटिंग शामिल है। इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लेआउट को भी अपडेट किया गया है। हुंडई ने आयोनिक 5 फेसलिफ्ट को अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म से लैस किया है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले डीलर्स के पास पहुंची न्यू पल्सर NS400Z, फीचर्स का हो गया खुलासा

यह सिस्टम वायरलेस ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करता है, जिससे व्हीकल का सॉफ्टवेयर डीलरशिप विजिट के बिना चालू रहता है। अपग्रेड सेफ्टी के साथ-साथ हैंड्स-ऑन डिटेक्शन (HOD) स्टीयरिंग व्हील, लेन कीपिंग असिस्ट की सेकेंड जेन और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट 2 (RSPA 2) जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ विस्तारित होते हैं। इसमें आगे, बगल और पीछे के दृश्यों को कवर करने वाले एडवांस्ड टक्कर-निवारण सिस्टम भी शामिल हैं।

इसमें 8 एयरबैग, इंटेलिजेंट फ्रंट-लाइटिंग सिस्टम (IFS), डिजिटल की 2, सेकंड-जेनरेशन बिल्ट-इन कैम, सेकंड-रो रिमोट सीट फोल्डिंग और अन्य संशोधनों के अलावा एक संशोधित शॉक एब्जॉर्बर सेटअप भी है। अपडेटेड आयोनिक 5 में 84 kWh का बैटरी पैक है, जो 228 PS का पीक पावर आउटपुट और 350 Nm का टॉर्क देता है। WLTP के अनुमानों के अनुसार, RWD वैरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 570Km तक की दूरी तय कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें