Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Grand i10 Nios Discount Offers in November 2024 check details

₹5.92 लाख की इस कार पर आई बंपर छूट, 27kmpl है इसका माइलेज; अभी बहुत सस्ते में मिल रही

नवंबर 2024 में हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) पर बंपर छूट मिल रही है। ग्राहक इस कार पर 50,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। आइए वैरिएंट-वाइज इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:32 PM
share Share

नवंबर 2024 में हुंडई (Hyundai) की कई कारों पर बंपर छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में शामिल ग्रैंड i10 Nios (Grand i10 Nios) पर भी कंपनी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। नवंबर 2024 में हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो ग्राहक इस कार पर कुल 58,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह हैचबैक अधिकतम 27kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 5.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए नीचे दिए गए चार्ज में वैरिएंट-वाइज डिस्काउंट डिटेल पर नजर डालते हैं।

नवंबर 2024 में हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पर डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पेट्रोल-मैनुअल
कैश डिस्काउंटRs. 40,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 3,000

प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर

(केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए)

टोटलRs. 58,000अधिकतम डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पेट्रोल-मैनुअल (Era)
कैश डिस्काउंटRs. 30,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 3,000

प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर

(केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए)

टोटलRs. 48,000अधिकतम डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पेट्रोल-ऑटोमैटिक
कैश डिस्काउंटRs. 30,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 3,000

प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर

(केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए)

टोटलRs. 48,000अधिकतम डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस CNG
कैश डिस्काउंटRs. 25,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 15,000-
कॉर्पोरेट डिस्काउंटRs. 3,000

प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर

(केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए)

टोटलRs. 43,000अधिकतम डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:25kmpl का माइलेज देने वाली मारुति स्विफ्ट पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें