Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter registers over 93,000 units sales

12 महीने में 93000 लोगों इस SUV को खरीद डाला, ₹6.13 लाख में सनरूफ, डुअल कैमरा, नेविगेशन जैसे कई फीचर्स दिए

  • हुंडई इंडिया ने की एक्सटर SUV को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के बाद से ये हर महीने कंपनी के लिए दूसरे या तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 08:20 AM
share Share

हुंडई इंडिया ने की एक्सटर SUV को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के बाद से ये हर महीने कंपनी के लिए दूसरे या तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट (4-मीटर से कम) में इसका मुकाबला टाटा पंच से हो रहा है। खास बात ये है कि लॉन्चिंग के बाद से अब तक इसकी 93,000 यूनिट बिक चुकी हैं। हुंडई ने अपनी इस माइक्रो-SUV को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। एक साल के अंदर ही इसकी सेल्स के आंकड़े 1 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। उम्मीद है कि जुलाई में ये 1 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार भी कर लेगी। एक्सटर की पहली एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने एक्सटर का स्पेशल नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है।

हुंडई एक्सटर ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। एक्सटर की सफलता के पीछे का कारण इसके वैल्यू-फॉर-मनी थॉट को माना जा रहा है। हालांकि, यह ग्रैंड i10 निओस की तुलना में इसमें ज्यादा स्पेस, फीचर्स और SUV बॉडी स्टाइल है मिलती है, जो भारतीय ग्राहकों को अपनी तरफर आकर्षित करती है। भरतीय सड़कों के हिसाब से ये हैचबैक की तुलना में बेहतर हो जाती है। एक्सटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस-इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल डैश कैमरा, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम, नेचर की एम्बिएंट साउंड और पैडल शिफ्टर्स मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:बोलेरो, थार या XUV700 नहीं... बल्कि महिंद्रा की ये SUV बनीं लोगों की पहली पसंद

हुंडई एक्सटर EX वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर S वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें EX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट), रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज, सफारी, हैरियर... ₹6.13 लाख की SUV के सामने सब फेल!

हुंडई एक्सटर SX वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें S वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर (AMT केवल) और क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, फुटवॉल लाइटिंग, स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री, कीलेस गो, वायरलेस चार्जर, 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर-वार्प्ड गियर लीवर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर और लगेज लैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX (O) वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें