Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch, Nexon, Tiago, Altroz, Safari Sales Breakup June 2024

नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज, सफारी, हैरियर... ₹6.13 लाख की इस SUV के सामने ये सभी मॉडल फेल, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस

  • टाटा मोटर्स ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। टाटा मोटर्स देश की एकमात्र ऐसी कंपनी भी है जिसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 03:08 PM
share Share

टाटा मोटर्स ने अपनी जून सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। टाटा मोटर्स देश की एकमात्र ऐसी कंपनी भी है जिसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है। यही वजह है कि ये देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट को लीड भी कर रही है। वैसे कंपनी के लिए पिछले कई महीनों से पंच नंबर-1 कार बनी हुई है। ये देश की भी नंबर-1 कार है। साथ ही, SUV सेगमेंट को लीड कर रही है। कंपनी देश में कुल 7 मॉडल बेच रही है। जिसमें पंच के साथ नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज, सफारी, टिगोर और हैरियर शामिल हैं। चलिए आपको टाटा के जून सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

टाटा मोटर्स कार सेल्स 2024
मॉडलजून
पंच18,238
नेक्सन12,066
टियागो5,174
अल्ट्रोज3,937
सफारी1,394
टिगोर1,371
हैरियर1,347
टोटल43,527

टाटा मोटर्स की जून सेल की बात करें तो पंच की 18,238 यूनिट, नेक्सन की 12,066 यूनिट, टियागो की 5,174 यूनिट, अल्ट्रोज की 3,937 यूनिट, सफारी की 1,394 यूनिट, टिगोर की 1,371 यूनिट और हैरियर की 1,347 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने जून में कुल 43,527 गाड़ियां बेचीं। हालांकि, टाटा के लिए ये इस साल की सबसे कम सेल है। उसने जनवरी में 53,635 यूनिट, फरवरी में 51,270 यूनिट, मार्च में 50,105 यूनिट, अप्रैल में 47,885 यूनिट और मई में 46,700 यूनिट बेची थीं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की कारों से रूठ गए भारतीय ग्राहक! एक मॉडल की सेल तो बुरी तरह डाउन

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा, नेक्सन, सोनेट या फ्रोंक्स नहीं... बल्कि छोटी SUV में इस मॉडल का दबदबा

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें