डीलरशिप पर पहुंचने लगी 27km का माइलेज देने वाली ये CNG SUV, बहुत जल्द शुरू होगी डिलीवरी; सिर्फ इतनी है कीमत
हुंडई एक्सटर CNG SUV डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इसका माइलेज 27km/Kg का है। बहुत जल्द कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
हुंडई की लोकप्रिय कार एक्सटर अब CNG गैस से भी चलेगी। कंपनी ने एक्सटर का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है 'एक्सटर HY-CNG डुओ' है। ये कार तीन वैरिएंट्स S, SX और SX नाइट एडिशन में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब इस कार को देशभर की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हुंडई एक्सटर के इस CNG वर्जन में दो छोटे-छोटे CNG सिलेंडर लगे हैं, जिससे कार की बूट स्पेस ज्यादा मिलती है। लेकिन, इस वजह से कार में स्पेयर व्हील नहीं दिया जा रहा है। इसकी जगह आपको पंक्चर रिपेयर किट मिलेगी।
CNG वर्जन का माइलेज
हुंडई एक्सटर के CNG वर्जन में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, लेकिन ये सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस CNG मॉडल में एक किलो गैस में करीब 27.1 किलोमीटर का माइलेज मिलने का दावा किया गया है।
हुंडई एक्सटर प्राइस
हुंडई एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की प्राइस 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फीचर्स की भरमार
हुंडई एक्सटर में 4.2-इंच MID के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
पेट्रोल इंजन पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर 5 सीटर कार है, जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं। इंजन व ट्रांसमिशन की बात करें तो इस हुंडई कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114NM) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का विकल्प (69PS/95NM) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अगर आप एक ऐसी कार ढूंढ रहे हैं, जो किफायती हो और ज्यादा माइलेज दे, तो हुंडई एक्सटर का CNG वर्जन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।