Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta got nearly 100000 new customers in the last 6 months

₹11 लाख वाली इस SUV का पूरा देश दीवाना, बीते 6 महीनों में करीब 100000 नए लोगों ने खरीदा

हुंडई क्रेटा के केबिन में 10.25-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, एसयूवी में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। अगर बीते 6 महीनों के दौरान हुई बिक्री की बात करें तो हुंडई क्रेटा को करीब 1 लाख नए ग्राहक मिले। बता दें कि जून से नवंबर, 2024 के दौरान हुंडई क्रेटा को कुल 99,256 लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, क्रेटा लगातार कंपनी की भी बेस्ट-सेलिंग कार रही है। मार्केट में हुंडई क्रेटा का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टोयोटा हायराइडर से होता है। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

MonthUnits
जून 16,293
जुलाई17,350
अगस्त 16,762
सितंबर15,902
अक्टूबर17,497
नवंबर15,452

धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी

हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

एसयूवी में है 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:खतरे की घंटी! फ्रोंक्स कार में आई खराबी, कंपनी ने 1,911 यूनिट को बुलाया वापस

कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें