कंपनी न्यू ऑल्टो का वजन 100Kg तक घटा रही, अब 30Km का हो जाएगा माइलेज; बस इतनी होगी कीमत!
- जापान के बाजार में सुजुकी ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली केई कारों में से एक है। मौजूदा ऑल्टो अपनी 9वीं पीढ़ी में है, जिसे 2021 में पेश किया गया था। अब नई रिपोर्ट से पता चल रहा है कि सुजुकी 2026 में नई 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो पेश कर सकती है।
जापान के बाजार में सुजुकी ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली केई कारों में से एक है। मौजूदा ऑल्टो अपनी 9वीं पीढ़ी में है, जिसे 2021 में पेश किया गया था। अब नई रिपोर्ट से पता चल रहा है कि सुजुकी 2026 में नई 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो पेश कर सकती है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन 1979 में शुरू किया था। तब से अब तक इसमें कई चेंजेस देखने को मिले हैं। खासकर ऑल्टो ने कर्ब वेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब खबर है कि कंपनी 10वीं जनरेशन ऑल्टो का वजन करीब 100 किलोग्राम कम करने वाली है। ये भारतीय बाजार के इतिहास में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।
ऑल्टो का वजन बढ़ता-घटता रहा
सुजुकी ने जब पहली जनरेशन ऑल्टो को लॉन्च किया था, तब उसका वजन 545 किलोग्राम था। ये 9वीं जनरेशन तक आते-आते 680 किलोग्राम हो गया। ऑल्टो की 7वीं जनरेशन का वजन सबसे ज्यादा 740 किलोग्राम था। कंपनी अपने नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ ऑल्टो के वजन को 100 किलोग्राम से भी ज्यादा कम करने में सक्षम थी। ऐसे में 8वीं जनरेशन की ऑल्टो का वजन 620 किलोग्राम हो गया। सुजुकी एक बार फिर इस तरह से इस हैचबैक का वजन कम करना चाहती है। ऑल्टो के मौजूदा मॉडल का वजन 680 किलोग्राम है। माना जा रहा है कि नई जनरेशन ऑल्टो का वजन लगभग 580 किलोग्राम हो जाएगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हल्के और दमदार मटेरियल का यूज
कंपनी इसका वजन कम करने के लिए कार में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग कम्पोनेंट में वजन में हल्के मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कंपनी ने न्यू स्विफ्ट में नया Z12 इंजन देकर उसके वजन को कम किया है। यह हल्का और हाई इफिसियंसी वाला इंजन है। जिसे कंपनी वैगनआर, डिजायर, बलेनो और फ्रोंक्स जैसी अन्य मारुति कारों में भी इस्तेमाल करती है। 10वीं जनरेशन ऑल्टो के लिए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के इम्प्रूव्ड वर्जन का उपयोग किए जाने की संभावना है। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म हल्का है और इसमें अल्ट्रा और एडवांस्ड हाई टेंसाइल स्टील (UHSS और AHSS) का उपयोग किया गया है। यह दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करता है।
30Km/l का माइलेज देगी न्यू ऑल्टो
वजन कम होने से न्यू ऑल्टो का माइलेज और भी बेहतर हो जाएगा। मौजूदा मारुति ऑल्टो K10 की बात करी जाए तो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 24.39 किमी/लीटर और AGS के साथ 24.90 किमी/लीटर है। वहीं, CNG वैरिएंट 33.85 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। 100 किलोग्राम वजन कम होने के साथ 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो लगभग 30 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। CNG वैरिएंट के माइलेज का आंकड़ा बढ़कर 37-38 किमी/किलोग्राम तक जा सकता है।
सुजुकी ऑल्टो की कीमत
मौजूदा सुजुकी ऑल्टो पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,068,000 येन (करीब 5.83 लाख रुपए) और माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 1,218,800 येन (करीब 6.65 लाख रुपए) में उपलब्ध है। नई ऑल्टो की शुरुआती कीमत लगभग 1 मिलियन येन (करीब 5.46 लाख रुपए) होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।