लॉन्च से ठीक पहले क्रेटा EV की नई डिटेल्स से उठ गया पर्दा, कार में बैठे-बैठे कर सकेंगे चार्जिंग के लिए पेमेंट
हुंडई इंडिया आगामी 17, जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। हाल में ही क्रेटा ईवी की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हुई है।
हुंडई इंडिया आगामी 17, जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। हाल में ही ईवी की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हुई है। अब लॉन्च से ठीक पहले हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) की नई डिटेल्स सामने आई है। बता दें कि कार इन-कार पेमेंट सिस्टम से लैस होगी जो यूजर्स को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के जरिए सीधे EV चार्जिंग के लिए पेमेंट करने की सुविधा देता है। आइए जानते हैं क्रेटा ईवी की नई डिटेल्स के बारे में।
कुछ ऐसा होगा कार का केबिन
क्रेटा इलेक्ट्रिक ICE पर बेस्ड है जो डिजाइन और इंटीरियर में भी साफ तौर पर दिखता है। ईवी में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। इसके अलावा, इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS सूट भी होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Creta N Line
₹ 16.82 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Creta
₹ 11 - 20.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.21 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इन-कार पेमेंट सिस्टम से लैस होगी ईवी
दूसरी ओर क्रेटा ईवी में कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि कार में इन-कार पेमेंट सिस्टम भी शामिल है जो यूजर्स को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के जरिए सीधे EV चार्जिंग के लिए पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह सुविधा पूरे भारत में 1,150 से ज्यादा चार्जर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ईवी में 75 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें से 52 पूरे रेंज में स्टैन्डर्ड हैं।
ईवी में होगा 2 बैटरी पैक का ऑप्शन
पावरट्रेन के तौर पर क्रेटा ईवी में 2 बैटरी ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि 514kWh यूनिट में 473 किमी जबकि 42kWh यूनिट में 390 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। क्रेटा ईवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बता दें कि DC चार्जर 58 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट चार्ज करने में सक्षम बनाता है। वहीं, 11 kW का होम चार्जर सिर्फ 4 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।