Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta ev including 3 new electric cars are preparing to enter the market

खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी में 3 नए मॉडल; जानिए डिटेल्स

हुंडई क्रेटा कंपनी की टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। अब कंपनी हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों के डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 70 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। अब इस सेगमेंट में अपने दबदबे को बढ़ाने के लिए देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई इंडिया और किआ जैसी कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली ऐसी ही 3 इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा कंपनी की टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। अब कंपनी हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई क्रेटा EV साल 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। हुंडई क्रेटा EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई इस SUV से मार्केट में मचा सकती है धमाल! ये 4 बातें बना रही दूसरों से अलग

Maruti Suzuki eVX

दूसरी ओर भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी eVX है जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी eVX अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।

Kia EV9

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में लगातार पॉपुलर हो रही किआ आगामी 3 अक्टूबर को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है की अपकमिंग किआ EV9 सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी। कंपनी किया EV9 को पूरी तरह से भारतीय मार्केट में CBU रूट के जरिए लाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें