Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta ev and alcazar facelift are preparing for a grand entry in the market

मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 2 धांसू SUV, इनमें इलेक्ट्रिक कार भी शामिल; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया के कारों की हमेशा जबरदस्त डिमांड रहती है। बता दें कि हुंडई इंडिया (Hyundai India) भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 04:46 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया के कारों की हमेशा जबरदस्त डिमांड रहती है। बता दें कि हुंडई इंडिया (Hyundai India) भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। हुंडई इंडिया की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी की क्रेटा देश की टॉप सेलिंग मिड-साइज एसयूवी बनी हुई है। हाल में ही अपडेटेड हुंडई क्रेटा ने जनवरी, 2024 में लॉन्च होने के 6 महीने बाद ही 1 लाख यूनिट एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। अब कंपनी अपनी बिक्री को भारतीय मार्केट में बढ़ाने के लिए 2 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें पहले हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन और दूसरा कंपनी की पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का अपडेटेड वेरिएंट शामिल है। आइए जानते हैं हुंडई की अपकमिंग दोनों एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा, सेल्टोस का खेल बिगाड़ने आ रही टाटा की नई SUV, जानिए पूरी डिटेल्स

Hyundai Creta EV

भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला टाटा नेक्सन EV और अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX से होगा। हुंडई क्रेटा EV में ADAS टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV में 45kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी। कंपनी अपनी हुंडई क्रेटा EV को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा EV की कीमत 22 लाख रुपसे से लेकर 26 लाख रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:वैगनआर, बलेनो, डिजायर, ऑल्टो या कोई और... 6 महीने में कौन सा मॉडल कितना बिका

Hyundai Alcazar

अपडेटेड हुंडई क्रेटा की अपार सफलता को देखते हुए कंपनी अब अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड हुंडई अल्काजार को कंपनी साल 2024 के फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-एयरबैग, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेंगे। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी का भी यूज किया जा सकता है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में मौजूदा 1.5-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें