हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू, कंपनी इतना टोकन अमाउंट दे रही; फुल चार्ज पर 473km रेंज
- हुंडई ने अपनी ऑल न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू कर दी है। जो ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं वो 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
हुंडई ने अपनी ऑल न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू कर दी है। जो ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं वो 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसकी बुकिंग कंपनी की ऑफशियल वेबसाइट के साथ कंपनी की डीलरशिप पर जाकर भी की जा सकती है। बता दें कि कंपनी 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसकी कई डिटेल भी कंपनी शेयर कर चुकी है। कंपनी के मुताबिक, ये फास्ट चार्जर से 58 मिनट में चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 473km की रेंज देगी।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। 42kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390 किमी. की रेंज और 51.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 473 किमी. की रेंज देगा। हुंडई का दावा है कि इसका लॉन्ग रेंज वैरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 7.9 सेकेंड में पकड़ सकता है। साथ ही यह SUV तीन ड्राइव मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ आती है। इसमें सिंगल पेडल ड्राइविंग के लिए i-पेडल टेक्नोलॉजी दी गई है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Creta N Line
₹ 16.82 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Creta
₹ 11 - 20.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
चार्जिंग की बात करें तो DC फास्ट चार्जर से इसे 10% से 80% तक चार्ज करने में केवल 58 मिनट लगते हैं। वहीं, 11kW AC वॉल बॉक्स चार्जर से इसे 10% से 100% तक चार्ज करने में 4 घंटे लगते हैं। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस वैरिएंट होंगे।
इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, नया फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल डिजाइन, 360-डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), पैनोरमिक सनरूफ और हुंडई (Hyundai) के कई डिजिटल फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ये ईवी व्हीकल-टू-लोड फीचर्स (V2V) भी ऑफर करती है, जिसकी मदद से एक इलेक्ट्रिक वाहन से दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जा सकता है।
यह SUV 8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में आएगी, जिनमें 3 मैट फिनिश वाले कलर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों को 10 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसका मुकाबला मारुति ई-विटारा, महिंद्रा BE 6, और टाटा कर्व्व EV से होगा। हालांकि, ये सभी SUVs बॉर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक को ICE प्लेटफॉर्म से एडॉप्ट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।