Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta becomes the best selling mid-size compact suv of july 2024

ग्रैंड विटारा, सेल्टोस, एलिवेट पर अकेले भारी पड़ी ये SUV, ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीद बिक्री में बना दिया नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड हमेशा रहती है। बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो हुंडई क्रेटा ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:13 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इस बिक्री के बाद मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अकेले 39 पर्सेंट हिस्सेदारी हुंडई क्रेटा की हो गई। बता दें कि बीते महीने ओवरऑल भी हुंडई क्रेटा कार बिक्री में टॉप पोजीशन पर रही थी। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने ओवरऑल बिक्री में टाटा पंच और मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी, 2024 में अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने के 6 महीने में इसे 1 लाख से ज्यादा ग्राहक मिल गए। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 9 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:वरना, सिटी को टक्कर देने वाली इस सेडान पर आया ₹1.25 लाख तक का डिस्काउंट

100 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई हाईराइडर की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने इस दौरान 3.50पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,397 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टोयोटा हाईराइडर रही। टोयोटा हाईराइडर ने इस दौरान 119.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,419 यूनिट करके बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर किया सेल्टोस रही। किया सेल्टोस ने इस दौरान 45.10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,347 यूनिट कार की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान 18.03 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,564 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये कार, पिछले महीने सिर्फ 22 लोगों ने खरीदा

सिर्फ 68 यूनिट बिकी C3 एयरक्रॉस

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर होंडा एलिवेट रही। होंडा एलिवेट ने इस दौरान कुल 1,340 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर स्कोडा कुशाक रही। स्कोडा कुशाक ने इस दौरान 55.30 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,070 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर एमजी एस्टर रही। एमजी एस्टर ने इस दौरान 2.62 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,29 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि 68 यूनिट बिक्री के साथ नौवें नंबर पर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें