इस SUV के पीछे हाथ धोकर पड़े ग्राहक, 6 महीने में बन गई देश की नंबर-1 कार; जानिए इसकी 5 बड़ी खासियत
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ ऑफर किया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है। पैनोरमिक सनरूफ ग्राहकों के ओवरऑल एक्सपीरियंस को और शानदार बनता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की डिमांड जबरदस्त तेजी के साथ बढ़ रही है। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके अपडेटेड वर्जन को बीते 6 महीनों में 1 लाख से ज्यादा नए ग्राहक मिल गए। बता दें कि अपडेटेड हुंडई क्रेटा को कंपनी ने जनवरी, 2024 में लॉन्च किया था। इसके अलावा, बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई ओवरऑल कार बिक्री में भी हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा का मुकाबला किया सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी से होता है। कंपनी ने अपडेटेड हुंडई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया है जो अब ग्राहकों को बेहतर सेफ्टी के साथ पहले से ज्यादा कंफर्ट देती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.15 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप भी निकट भविष्य में हुंडई क्रेटा खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके टॉप-5 फीचर्स के बारे में विस्तार से।
लेवल-2 ADAS से लैस है एसयूवी
अगर सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ने हुंडई क्रेटा में इसका खास ख्याल रखा है। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, चाइल्ड सीट माउंट्स, रियरव्यू कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
टेक्नोलॉजी के मामले में भी है काफी आगे
टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में काफी बेहतर दिखाई देती है। हुंडई क्रेटा में कंपनी ने अलेक्सा के जरिए होम-टू-कार फीचर्स से लैस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को ढेर सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलती है।
एसयूवी में है 10.25-इंच की टचस्क्रीन
मौजूदा दौर में ग्राहक अपनी कार में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम चाहते हैं। ऐसे में हुंडई क्रेटा अपने ग्राहकों को 10.25-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑफर करती है जो कनेक्टेड एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो से लैस है।
पैनोरमिक सनरूफ से लैस है हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ ऑफर किया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है। पैनोरमिक सनरूफ ग्राहकों के ओवरऑल एक्सपीरियंस को और शानदार बनता है। बता दें कि बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच सनरूफ वाली कारें खूब पसंद की जा रही है।
मजबूत इंजन से लैस है एसयूवी
अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को हुंडई क्रेटा में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। हुंडई क्रेटा में पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।