Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Cars Sales Analysis October 2024

वेन्यू, एक्सटर, ऑरा, वरना, i20 पर भारी पड़ी ये SUV; 11 लाख रुपए कीमत, फिर भी शान से बनी नंबर-1

  • हुंडई की अक्टूबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। इसमें उसकी एक इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 02:19 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई की अक्टूबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। इसमें उसकी एक इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 भी शामिल है। कंपनी के लिए पिछले महीने क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। इतना ही नहीं, कंपनी के लिए क्रेटा के अलावा वेन्यू और एक्सटर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs रहीं। हुंडई के लिए टक्सन और आयोनिक 5 सबसे कम बिकने वाले मॉडल रहे। पिछले 3 महीने की तुलना में हुंडई की सभी कारों की सेल्स में इजाफा हुआ है। चलिए सबसे पहले आपको इसकी सेल्स के बारे में बताते हैं।

हुंडई कार्स सेल्स अक्टूबर 2024
मॉडलअक्टूबर 2024सितंबर 2024अगस्त 2024
क्रेटा17,49715,90216,762
वेन्यू10,90110,2599,085
एक्सटर7,1276,9086,632
ग्रैंड i10 निओस6,2355,1035,365
i205,3544,4284,913
ऑरा4,8054,4624,304
अल्काजार2,2042,7121,105
वरना1,2721,1981,194
टक्सन14198125
आयोनिक 5323140
टोटल55,56851,10149,525
ये भी पढ़ें:लोग स्विफ्ट, ब्रेजा, बलेनो के बारे में सोचते रहे; इधर 7-सीटर ने कर दिया खेल!

हुंडई क्रेटा को इसके खास फीचर्स बना रहे नंबर-1

>> क्रेटा में ग्राहकों को बोल्ड एंड मॉडर्न डिजाइन, डिस्टिंक्टिव फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट, कनेक्टेड लाइटिंग सिस्टम, डायनेमिक बॉडी लाइन और स्पोर्टी लुकिंग एलॉय-व्हील दिए हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:वेन्यू, सोनेट, नेक्सन और ब्रेजा से बहुत सस्ती है स्कोडा काइलक, देखें सभी का अंतर

>> क्रेटा को 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वरहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है, जो 116bhp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

>> इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर् मिलते हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, 6-एयरबैग के अलावा लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी समेत कई फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें