Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Sales Analysis October 2024

लोग स्विफ्ट, ब्रेजा, फ्रोंक्स, बलेनो, विटारा के बारे में सोचते रहे; इधर इस 7-सीटर ने कर दिया बड़ा खेल

  • मारुति सुजुकी इंडिया की अक्टूबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक, MPV, SUV और सेडान शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया की अक्टूबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक, MPV, SUV और सेडान शामिल हैं। कंपनी के लिए पिछले महीने जिस कार की सेल्स सबसे ज्यादा रही वो मारुति अर्टिगा है। इस 7-सीटर की डिमांड के सामने स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ब्रेजा, फ्रोंक्स भी फीकी पड़ गईं। ये लगातार दूसरा महीना है जब अर्टिगा कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कर रही है। कंपनी के लिए सियाज और इनविक्टो सबसे कम बिकने वाली कार रहीं। चलिए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

मारुति सुजुकी सेल्स अक्टूबर 2024
मॉडलअक्टूबर 2024सितंबर 2024अगस्त 2024
अर्टिगा18,78517,44118,580
स्विफ्ट17,53916,24112,844
ब्रेजा16,56515,32219,190
फ्रोंक्स16,41913,87412,387
बलेनो16,08214,29212,485
ग्रैंड विटारा14,08310,2679,021
वैगनआर13,92213,33916,450
डिजायर12,69810,85310,627
ईको11,65311,90810,985
ऑल्टो K108,5488,6558,546
XL63,2853,7342,740
सेलेरियो3,0443,2413,181
इग्निस2,6632,5142,464
एस-प्रेसो2,1391,7082,102
जिम्नी1,211599592
सियाज659662707
इनविक्टो296312174

अक्टूबर में मारुति अर्टिगा की 18,785 यूनिट, स्विफ्ट की 17,539 यूनिट, ब्रेजा की 16,565 यूनिट, फ्रोंक्स की 16,419 यूनिट, बलेनो 16,082 यूनिट, ग्रैंड विटारा की 14,083 यूनिट, वैगनआर की 13,922 यूनिट, डिजायर की 12,698 यूनिट, ईको की 11,653 यूनिट, ऑल्टो K10 की 8,548 यूनिट, XL6 की 3,285 यूनिट, सेलेरियो की 3,044 यूनिट, इग्निस की 2,663 यूनिट, एस-प्रेसो की 2,139 यूनिट, जिम्नी की 1,211 यूनिट, सियाज की 659 यूनिट और इनविक्टो की 296 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:वेन्यू, सोनेट, नेक्सन और ब्रेजा से बहुत सस्ती है स्कोडा काइलक, देखें सभी का अंतर

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस कार के सामने सभी मॉडल हर बार हो रहे फेल! ऑरा, अमेज, वरना तो आसपास भी नहीं

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें