Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki and Hyundai To Launch New Affordable SUVs In India check all details here

टाटा पंच को खतरा! मारुति और हुंडई लॉन्च करने जा रही सस्ती SUVs, कम बजट में शानदार कार ले पाएंगे ग्राहक

टाटा की पंच को खतरा महसूस हो रहा है। मारुति और हुंडई एक सस्ती SUV लॉन्च करने जा रही है। इस पावरफुर कार को आदमी कम बजट में भी ले पाएगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई फ्यूचर में सस्ती कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी माइक्रो SUV कैटेगिरी में नई एसयूवी लाने की योजना बना रही है। टाटा पंच के बिक्री प्रदर्शन को देखते हुए मारुति सुजुकी और हुंडई ने इस सेगमेंट में न्यू व्हीकल लॉन्च करने की योजना बनाई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 2 SUV, जानिए डिटेल्स

1. मारुति सुजुकी की माइक्रो SUV

भारतीय बाजार में साल 2026 के आस-पास मारुति सुजुकी की माइक्रो-SUV लॉन्च होने वाली है। नई माइक्रो एसयूवी को ब्रांड के लाइन-अप में ब्रेजा से नीचे पोजिशन किया जाएगा। S-प्रेसो और इग्निस वर्तमान में माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में अपनी भूमिका निभा रही है। नई एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और शानदार कमांडिंग ड्राइविंग पोजिशन मिलेगी। जापानी कार निर्माता अपनी अपकमिंग माइक्रो-एसयूवी के साथ मार्केट को टारगेट करेगी।

डिजाइन की बात करें तो हम उम्मीद करते हैं कि यह ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स के समान होगी। इसमें नया इंटीरियर होगा, जिनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके अलावा 6 एयरबैग, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक HVAC और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल मिलेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि अपकमिंग माइक्रो-एसयूवी नए 1.2-लीटर Z-सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से चलेगी, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आएगी।

2. हुंडई इंस्टर ईवी

डिजाइन की बात करें तो यह एडवांस-रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आएगी। इसकी फ्रंट डिजाइन सबसे अलग होगी। इसमें नई डिजाइन एलीमेंट के अलावा और कुछ नहीं बदलेगा, जो इसे ICE वैरिएंट से अलग करेंगे। चार्जिंग पोर्ट सबसे अधिक संभावना है कि हुंडई लोगो के नीचे नोज पर होगा। साइड प्रोफाइल को चंकी व्हील आर्च से हाइलाइट किया जाता है, जो नए डिजाइन किए गए अलॉय के साथ व्हील्स को एडजेस्ट करेगा, ताकि एरो एलीमेंट को एंटीग्रेट किया जा सके। पीछे की तरफ इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक जुड़ा हुआ रूफ स्पॉइलर है। इसमें ग्लॉस-ब्लैक बार है, जो टेललाइट्स को जोड़ता है और इसके सेंटर में हुंडई लोगो है।

इंटीरियर की बात करें तो ये एक्टर की तुलना में काफी अपग्रेडेड है, लेकिन कुल मिलाकर डिजाइन वही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। अन्य फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग हो सकती है।

पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इंस्टर ईवी को दो बैटरी पैक 42kWh और 49kWh यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है। दोनों वैरिएंट को एक मोटर सेटअप द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 95bhp की पावर और 147Nm का टॉेर्क जेनरेट करेगा। जहां तक रेंज की बात है, तो मॉडल का दावा है कि यह अधिकतम 355km तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति फ्रोंक्स, 35 km का मिलेगा माइलेज!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें