Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai alcazar facelift is coming on 9 september know full details of top features

9 सितंबर को मार्केट का गेम बदलने आ रही नई हुंडई अल्काजार, जानिए इसके टॉप फीचर्स की पूरी डिटेल्स

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपना बजट तैयार कर लीजिए। दरअसल, देश में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अपकमिंग 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट-अवेटेड एसयूवी हुंडई अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर का बहुत हद तक खुलासा कर दिया है। इसके अलावा, कार के कई टेक्नोलॉजी फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। बता दें कि हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट (Hyundai Alcazar Facelift) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इस सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले कई फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV 700 जैसी एसयूवी से होगा। ऐसे में आइए जानते हैं अपडेटेड हुंडई अल्काजार के टॉप फीचर्स, पावरट्रेन और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।

10.25-इंच के बड़े टचस्क्रीन से लैस होगी एसयूवी

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही नई किआ EV, 500 km से ज्यादा का मिलेगा रेंज!

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

अगर अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हुंडई की इस एसयूवी में पहले की तरह 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेटर कर सकती है।

70 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार में NFC टेक्नोलॉजी से लैस डिजिटल की दिया जाएगा जो ग्राहकों को स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच को लॉक, अनलॉक या इसे चलाने की अनुमति देगा। यह फीचर्स 3 लोगों तक या 7 डिवाइस को सपोर्ट करने में सक्षम है। बता दे की हुंडई अल्काजार फेस लिफ्ट में 70 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स है। इसके अलावा, एसयूवी में 270 से ज्यादा एंबेडेड वॉइस कमांड्स भी मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XUV 700 को टक्कर देने आ रही नई अल्काजार, जानिए डिटेल्स

एसयूवी में है वायरलेस चार्जिंग

हुंडई इंडिया अपनी अपकमिंग अपडेटेड अल्काजार में ग्राहकों के कंफर्ट को अधिक ध्यान में रख रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी पहली बार इस सेगमेंट में कार के सेकंड-रो में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग की फैसिलिटी ऑफर कर रही है। जबकि कार में पीछे की ओर यूएसबी टाइप-C पोर्ट्स भी दिया जाएगा। जबकि महिंद्रा XUV 700 में वायरलेस चार्जर डैशबोर्ड के अंदर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें