Hindi Newsऑटो न्यूज़How to check petrol quality without any instrument

पेट्रोल असली या मिलावटी? पेट्रोल पंप पर खड़े-खड़े ऐसे चेक करें; सिर्फ 1 रुपए का पेपर खोल देगा सारी पोल

  • देश के हर शहर के अंदर अब पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ चुकी है। कई बार तो एक किलोमीटर के दायरे में 3 से 4 पेट्रोल पंप दिख जाते हैं। कई पेट्रोल पंप पर कीमतों में भी हल्का अंतर देखने को मिल जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

देश के हर शहर के अंदर अब पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ चुकी है। कई बार तो एक किलोमीटर के दायरे में 3 से 4 पेट्रोल पंप दिख जाते हैं। कई पेट्रोल पंप पर कीमतों में भी हल्का अंतर देखने को मिल जाता है। ऐसे में मन में पेट्रोल की क्वालिटी को लेकर भी सवाल आने लगता है। कई बार मिलावटी पेट्रोल की खबरें भी सामने आ जाती हैं। ऐसे में पेट्रोल की क्वालिटी को लेकर हमेशा अलर्ट भी रहना चाहिए। वैसे, आप चाहें तो पेट्रोल की क्वालिटी का पता सेकेंड में लगा सकते हैं।

पेट्रोल की क्वालिटी का सही होना हमारी गाड़ी के लिए भी बहुत जरूरी है, क्योंकि पेट्रोल में मिलावट है और हम लगातर इसे अपनी गाड़ी में डलवा रहे हैं तब उसके इंजन या दूसरे पार्ट्स में प्रॉब्लम भी आ सकती है। ये गलती हमारी जेब पर भी भारी पड़ सकती है। ऐसे में पेट्रोल हमेशा किसी भरोसेमंद पंप से ही डलवाएं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की पेट्रोल-डीजल कार को छोड़ इलेक्ट्रिक के पीछे पड़े ग्राहक, जमकर बिकीं

फिल्टर पेपर या A4 पेपर से चेक करें
पेट्रोल की क्वालिटी का पता लगाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका फिल्टर पेपर है। इसके इस्तेमाल से पेट्रोल में किसी तरह की मिलावट का पता आसानी से लगाया जा सकता है। पेट्रोल की शुद्धता की जांच पता करने के लिए आप फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की कुछ बूंद गिराएं। अगर फिल्टर पेपर पर इसका धब्बा बन जाता है, तो पेट्रोल मिलावटी है। धब्बा नहीं बनता तो सही पेट्रोल की क्वालिटी अच्छी है। यदि आपके पास फिल्टर पेपर नहीं तब आप व्हाइट A4 पेपर से भी इसकी जांच कर सकते हैं। बता दें कि A4 पेपर की कीमत 1 रुपए होती है। वहीं, फिल्टर पेपर की कीमत भी 10 से कम होती है। आपको इस काम में थोड़ा सा फिल्टर पेपर ही चाहिए।

ये भी पढ़ें:सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक आने से मची खलबली! अब पंच, एक्स्टर और इग्निस से किसे खरीदें?

डेनसिटी से तय होती है क्वालिटी
भारत पेट्रोलियम ने शुद्ध पेट्रोल का घनत्व 730 से 800 के बीच निर्धारित किया है। अगर पेट्रोल की डेनसिटी 800 से ज्यादा है, तो साफ है कि पेट्रोल में मिलावट हुई है। हालांकि, इसकी डेनसिटी की जांच किसी लैब में ही होती है। इसके लिए कुछ खास इक्युपमेंट की जररूत होती है। इसमें हाइड्रोमीटर, विशेष थर्मामीटर और कुछ अन्य उपकरणों चाहिए होते हैं। इनके उपयोग से पेट्रोल की शुद्धता का पता चल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें