Hindi Newsऑटो न्यूज़hondas car exports increased by almost 1000 percent in may 2024

देश के साथ विदेश में भी इस कंपनी की कारों पर टूटे ग्राहक, करीब 1000% बढ़ा एक्सपोर्ट; अब दे रही बंपर डिस्काउंट

भारतीय ग्राहकों के बीच होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। बता दें कि बीते महीने यानी मई, 2024 में होंडा ने कुल 4,822 यूनिट कार की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानMon, 3 June 2024 09:33 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच होंडा के कारों की डिमांड हमेशा जबरदस्त रही है। होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट कंपनी की सबसे पॉपुलर कार है। बता दें कि बीते महीने यानी मई, 2024 में होंडा ने कुल 4,822 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान होंडा की बिक्री में सालाना आधार पर 3.48 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में होंडा ने कुल 4,660 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, मासिक आधार पर होंडा की कार बिक्री में 10.83 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि अप्रैल, 2024 में होंडा ने कुल 4,351 यूनिट कार की बिक्री की थी।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने महीने भर में कर डाली 100000 यूनिट से अधिक टू-व्हीलर की बिक्री

900 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गया एक्सपोर्ट

दूसरी ओर अगर एक्सपोर्ट की बात करें तो इस दौरान इसमें 964.91 पर्सेंट की तेजी देखी गई है। बता दें कि पिछले महीने होंडा ने कुल 6,251 यूनिट कारों का निर्यात किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में होंडा ने सिर्फ 587 यूनिट कार का एक्सपोर्ट किया था। इस तरह डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर होंडा ने पिछले महीने कुल 11,073 यूनिट कार की बिक्री की थी। जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 5,247 यूनिट था। अगर सालाना आधार पर देखा जाए तो होंडा की कार बिक्री में 111.03 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग शुरू, इसे 3 वैरिएंट में खरीद पाएंगे; देखें सभी के फीचर्स

जून महीने के लिए मिल रहा बंपर डिस्काउंट

बता दें कि होंडा जून महीने में अपने कई मॉडल पर ‘समर बोनांजा’ ऑफर के तहत ताबड़तोड़ डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस लिस्ट में होंडा अमेज, होंडा सिटी और होंडा एलिवेट जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी होंडा अमेज पर जून महीने के लिए 76,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि होंडा सिटी पर कंपनी 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, होंडा एलिवेट पर कंपनी 55,000 तक की छूट दे रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें