Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Grand Vitara does what, Creta, Seltos, Hyryder could not in mid SUV segment

फुल टैंक पर 1200KM दौड़ने वाली SUV ने बदला सारा गणित; 6 मॉडल की बोलती बंद; क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट बनेगी गेम चेंजर!

  • मारुति के लिए एक कार रिकॉर्ड तोड प्रदर्शन कर रही है। ये कंपनी की सबसे लग्जरी और महंगी कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। हम बात कर रहे हैं मारुति ग्रैंड विटारा की। ये कंपनी के लाइनअप में इनविक्टो के बाद दूसरे नंबर पर आती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

मारुति के लिए एक कार रिकॉर्ड तोड प्रदर्शन कर रही है। ये कंपनी की सबसे लग्जरी और महंगी कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। हम बात कर रहे हैं मारुति ग्रैंड विटारा की। ये कंपनी के लाइनअप में इनविक्टो के बाद दूसरे नंबर पर आती है। ग्रैंड विटारा की चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि इसने 2 साल से भी कम वक्त में 2 लाख यूनिट की लिस्स का आंकड़ा पार कर लिया है। दरअसल, लॉन्च के 23 महीनों के अंदर इस SUV की 2 लाख यूनिट बिकी चुकी हैं। इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाली ये तेज मिड-साइज SUV भी है।

मिड-साइज SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और MG एस्टर जैसी मॉडल से होता है। ग्रैंड विटारा की सेल्स को इस तरह भी समझा जा सकता है कि 1 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा इसने 1 साल में पार किया था। जबकि अगली 1 लाख यूनिट का आंकड़ा 10 महीने में पूरा कर लिया। अपने सेगमेंट में ये क्रेटा को छोड़कर सभी मॉडल से काफी आगे है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 10.99 लाख से 20.09 लाख रुपए तक हैं।

मिड-साइज SUV सेगमेंट की टॉप मॉडल सेल्स
महीनाहुंडई क्रेटामारुति ग्रैंड विटाराकिआ सेल्टोसटोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडरहोंडा एलिवेटफॉक्सवैगन ताइगुनस्कोडा कुशाकMG एस्टर
जनवरी13,21213,4386,3915,5434,5861,2751,082966
फरवरी15,27611,0026,2655,6013,1841,2861,1371,036
मार्च16,45811,2327,9125,9653,2771,5881,2931,274
अप्रैल15,4477,6516,7343,2521,7311,7581,1591,019
मई14,6629,7366,7363,9061,5531,5611,157991
जून16,2939,6796,3064,2752,1511,5191,198938
टोटल91,34862,73840,34428,54216,4828,9877,0266,224

ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेज
ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। e-CVT से जुड़ी ये इंजन 115bhp का मैक्सिमम पावर और 122Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन भी मिलता है, जो 103bhp की मैक्सिमम और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT शामिल हैं। 5-स्पीड MT के साथ CNG ऑप्शन (87bhp/121Nm) भी उपलब्ध है। कंपनी के दावे के मुताबिक, हाइब्रिड इंजन से ये फुल टैंक पर 1200Km का सफर तय करती है।

मारुति ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स
न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

भारत NCAP क्रैश टेस्ट हो चुका
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लिए मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा और टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइडर को लॉन्च किया है। इन कारों को दोनों ब्रांड द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। सुजुकी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म ने इन दोनों SUV को मजबूती दी है। ग्लोबली इनका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। हालांकि, अब ग्रैंड विटारा के भारत NCAP क्रैश टेस्ट के फोटोज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन फोटोज में ग्रैंड विटारा को सामने और साइड इम्पैक्ट के लिए क्रैश टेस्ट में देखा जा सकता है। इन फोटोज को यूट्यूबर Prateek Singh ने शेयर किया है। बता जा रहा है कि इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें