होंडा एक्टिवा की मुश्किल बढ़ाने हीरो लाया ये धांसू स्कूटर, टीजर ने लगाई आग; बिल्कुल न्यू डिजाइन और गजब के फीचर से लैस
हीरो मार्केट में एक धांसू स्कूटर लेकर आ रहा है, जो होंडा एक्टिवा की मुश्किल बढ़ा सकता है। इसके टीजर ने मार्केट में आग लगा दी है। यह बिल्कुल न्यू डिजाइन और गजब के फीचर्स से लैस होगा।
भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटकॉर्ड (Hero MotoCorp) काफी लंबे समय से कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। लेकिन, इसके स्कूटर बाइक्स की तुलना में कम बिकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण एक अच्छी डिजाइन और स्टाइल का अभाव हो सकता है। शायद इसी को देखते हुए कंपनी नए डेस्टिनी को बिल्कुल नई डिजाइन के साथ पेश करना चाहती है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया मॉडल टीज किया है। ग्राहकों को कंपनी के अपकमिंग मॉडल से काफी उम्मीदें हैं। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
न्यू हीरो डेस्टिनी स्कूटर का आधिकारिक टीजर
अभी तक डेस्टिनी 125 (Destini 125) हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने एक नया वैरिएंट डेस्टिनी प्राइम (Destini Prime) लॉन्च किया था। यह वर्तमान में सबसे किफायती डेस्टिनी (Destini) मॉडल है। हीरो (Hero) अब नए डेस्टिनी (Destini) फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें इसके डिजाइन और स्टाइल में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
नए टीजर से पता चलता है कि कंपनी ने इस बार इस मॉडल को रेट्रो डिजाइन जैसा लुक दिया है। ऐसा लगता है कि नया हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) फेसलिफ्ट को वेस्पा (Vespa) और लैंब्रिटा (Lambretta) जैसे ब्रांडों के डिजाइन को ध्यान में रखकर नए मॉडल को डिजाइन किया जा रहा है।
फ्रंट एप्रन में एक प्रमुख डिजाइन है, जिसमें एक न्यू लाइटिंग सेटअप और घुमावदार लेयर है। फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, काउल और रियर-व्यू मिरर में बदलाव किया गया है। हम पहले ही न्यू डेस्टिनी (Destini) के लिए एक नया डुअल-टोन पर्ल ब्लैक कलर ऑप्शन देख चुके हैं। लेकिन, अब कंपनी नए स्कूटर को और ज्यादा कलरफुल करने वाली है। ग्राहकों को नया डुअल-टोन स्टेप्ड देखने को मिल सकता है, जो एक स्पोर्टी लुक और फील हासिल करने में मदद करेगा। साइड पैनल सॉफ्ट लेयर के साथ आती हैं, जो लोकप्रिय रेट्रो स्कूटरों की एक खासियत है। साइड पैनल पर 3D 'Destini' लोगो स्कूटर की मोबिलिटी प्रोफाइल को और बढ़ाता है, जबकि एग्जॉस्ट पाइप मौजूदा मॉडल जैसा ही है
न्यू डेस्टिनी को एक नया एग्जॉस्ट शील्ड मिलता है। वहीं, पिलियन बैकरेस्ट में एक नया डिजाइन है। इसके अलॉय व्हील्स नए हैं। अगर हीरो (Hero) मौजूदा 10-इंच व्हील्स के बजाय इसे 12-इंच की यूनिट के साथ पेश करता है, तो काफी बेहतर होगा। पीछे की तरफ ओवरहांग में भी रेट्रो टच मिलता है। मौजूदा मॉडल के साथ देखे गए भारी टेल लैंप और इंडिकेटरों को बहुत पतली यूनिट से बदल दिया गया है। फ्यूल कैप को भी बदला गया है।
नया हीरो डेस्टिनी 125 - हार्डवेयर स्पेक्स
संभावना है कि नए मॉडल में भी पुराना इंजन होगा। न्यू हीरो डेस्टिनी (Hero Destini 125) मौजूदा 124.6cc, एयर कूल्ड, SI इंजन के साथ आती है, जो 9bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ब्रेकिंग सेटअप में बदलाव होगा, जहां नए डेस्टिनी के चुनिंदा वेरिएंट्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलेगा। अभी तक सभी मॉडल 130 मिमी. फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक से लैस हैं। सस्पेंशन सेटअप वही रहेगा, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में यूनिट स्विंग विद स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डेंपर मिलेंगे।
कब होगी लॉन्चिंग?
डिजाइन स्केच ने एक न्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की संभावना का संकेत दिया है। यह मौजूदा डिगी एनालॉग क्लस्टर के बजाय फुल डिजिटल डिस्प्ले हो सकता है। न्यू हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।