Hindi Newsऑटो न्यूज़honda is recalling more than 92000 cars due to fuel tank defect

फ्यूल टैंक में खराबी के कारण 92000 से ज्यादा कारों को वापस बुला रही होंडा; जानिए पूरी डिटेल्स

होंडा कार मालिकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी एक कैंपेन के तहत अपने चुनिंदा मॉडलों में खराब फ्यूल टैंक को बदलने के लिए 2,204 एडिशनल यूनिट को वापस बुला रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 10:57 PM
share Share

होंडा कार मालिकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों में खराब फ्यूल टैंक को बदलने के लिए 2,204 एडिशनल यूनिट को वापस बुला रही है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, होंडा कार इंडिया ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है। यानी की अब कंपनी कुल 92,672 यूनिट नए और पुराने कारों को वापस बुला रही है। इससे पहले कंपनी ने 90,468 पुराने मॉडल के फ्यूल टैंक को बदलने के लिए कैंपेन का ऐलान किया था। बता दें कि यह कैंपेन पूरे भारत में कंपनी चरणबद्ध तरीके से चलाएगी। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस महिंद्रा SUV के लिए करना होगा 12 महीने से ज्यादा इंतजार, जानिए डिटेल्स

5 नवंबर से शुरू होगा कैंपेन

फ्यूल टैंक में खराबी होने की संभावना के कारण वापस बुलाई गई कारों में समय के साथ इंजन शुरू नहीं होने या बंद होने की आशंका जताई गई है। होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि कंपनी 5 नवंबर, 2024 से रिप्लेसमेंट के इस कैंपेन को पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी। इस कैंपेन के तहत कंपनी के डीलरशिप पर वापस बुलाई गई कारों के पार्ट्स का रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाएगा। इसके लिए कंपनी कार मालिकों से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर रही है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने हाल में ही अमेरिका में अपने कई मॉडल को फ्यूल टैंक में खराबी के कारण वापस बुलाया है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने स्विफ्ट के डिस्काउंट को बढ़ाया, ग्राहकों को मिलेगा 89000 का फायदा

पुराने मॉडल को भी किया गया है शामिल

बता दें कि कंपनी ने यह प्रीवेंटिव रीकॉल कैंपेन सितंबर, 2017 से लेकर जून, 2018 के बीच बनी कारों के लिए चालू किया है। कंपनी अपने लेटेस्ट कैंपेन में एकॉर्ड, अमेज, ब्रियो, बीआर-वी, सिटी, सिविक, जैज और डबल्यूआर-वी जैसे मॉडलों की 2,204 यूनिट को वापस बुला रही है। यानी कि इस कैंपेन में वैसे मॉडल भी शामिल किए गए हैं जिसे कंपनी ने मार्केट में बंद कर दिया है। बता दें कि होंडा कार्स इंडिया ने भारत में दिसंबर, 1997 से कारों का प्रोडक्शन शुरू किया था। इस ऑपरेशन को शुरू करने के बाद कंपनी ने बीते साल तक भारत में 10,000 करोड़ रुपये के करीब का निवेश कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें