इस कंपनी के टू-व्हीलर पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक; हीरो, टीवीएस, बजाज भी छूटे पीछे, बिक्री में बन गई नंबर-1
होंडा इंडिया ने बीते महीने कुल 3,33,927 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 27.73 पर्सेंट रहा। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प रही।
भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसी क्रम में बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई टू-व्हीलर बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान होंडा सबसे ज्यादा टू-व्हीलर करने वाली कंपनी बन गई। बता दें कि बीते महीने होंडा ने कुल 3,33,927 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 27.73 पर्सेंट रहा। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प रही। हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने 22.54 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 2,71,390 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी की बिक्री के बारे में विस्तार से।
तीसरे नंबर पर रही टीवीएस मोटर
बिक्री कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर रही। टीवीएस मोटर ने इस दौरान 18.37 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुछ 2,21,257 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज ऑटो रही। बजाज ऑटो ने इस दौरान 11.76 पर्सेंट के मार्केट शेयर के साथ कुल 14,168 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुजुकी मोटरसाइकिल रही। सुजुकी मोटरसाइकिल ने इस दौरान 6.17 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 74,287 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड रही। रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान 4.78 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 57,504 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।
आठवें नंबर पर रही ओला इलेक्ट्रिक
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर यामाहा रही। यामाहा ने इस दौरान 4.16 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 50,065 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक रही। ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 2.05 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 24,679 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर एथर एनर्जी रही। एथर एनर्जी ने इस दौरान 1.06 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 12,718 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक रही। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 0.23 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 2,777 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।