Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate prices hiked by up to Rs. 44100

अप्रैल का पहला झटका: ग्रैंड विटारा, सेल्टोस, क्रेटा को टक्कर देने वाली ये SUV हो गई महंगी; ये रही नई कीमत की लिस्ट

  • होंडा एलिवेट को खरीदना 1 अप्रैल से महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 44,100 रुपए का बड़ा इजाफा किया है। यानी अब जो भी ग्राहक इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं उन्हें ज्यादा रकम चुकानी होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 12:17 PM
share Share

होंडा एलिवेट को खरीदना 1 अप्रैल से महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 44,100 रुपए का बड़ा इजाफा किया है। यानी अब जो भी ग्राहक इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं उन्हें ज्यादा रकम चुकानी होगी। इनपुट कॉस्ट का बढ़ना इसकी कीमत में इजाफा करने का मुख्य कारण है। खास बात ये है कि कंपनी पिछले महीने यानी मार्च में इस पर 50,000 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही थी। एलिवेट को SV, V, VX और ZX वैरिएंट में खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। चलिए अब आपको जल्दी से इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतें दिखाते हैं।

Honda Elevate prices hiked

एलिवेट की नई कीमतों की बात करें तो इसकेSV MT वैरिएंट की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 11,57,900 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर अब 11,91,000 रुपए कर दिया गया है। यानी इसे खरीदने पर 33,100 रुपए ज्यादा देने होंगे। कंपनी ने VX MT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 40,100 रुपए बढ़ाए हैं। इसकी पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 13,69,900 रुपए थी। जो अब 14,10,000 रुपए हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 23,100 रुपए ZX CVT वैरिएंट पर बढ़ाए हैं।

होंडा एलिवेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

होंडा एलिवेट के बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। V ट्रिम ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, KIA ने 8 लाख रुपए लॉन्च की नई SUV!

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा। टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और होंडा सेंसिंग सूट मिलता है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस SUV को सड़क पर दौड़ाया, तो कंपनी के बताए माइलेज की खुल गई पोल!

होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा। एलिवेट में 10 कलर ऑप्शन में मिलते हैं। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल है। सभी डु्अल कलर में ब्लैक रूफ मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें