होंडा ने चुपके से कर ली इस SUV को लाने की तैयारी, लॉन्च से पहले कैमरे में कैद; गजब का लुक दिखा
- होंडा अपनी एकमात्र एलिवेट SUV की सेल्स बढ़ाने के लिए इसमें बड़ा अपडेट देने वाली है। दरअसल, एलिवेट को जल्द ही डार्क एडिशन के रूप में एक स्पेशल एडिशन मिलने वाला है। इसे पहली बार बिना कैमोफ्लेज के देखा गया है।
होंडा अपनी एकमात्र एलिवेट SUV की सेल्स बढ़ाने के लिए इसमें बड़ा अपडेट देने वाली है। दरअसल, एलिवेट को जल्द ही डार्क एडिशन के रूप में एक स्पेशल एडिशन मिलने वाला है। इसे पहली बार बिना कैमोफ्लेज के देखा गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इसे बाईं ओर पीछे की ओर डार्क एडिशन बैजिंग के साथ फुल-ब्लैक पेंट जॉब दिया गया है। केबिन की कोई तस्वीर नहीं है, लेकिन इसे सामान्य तरीके से देखने पर पता चलता है कि यह अंदर से पूरी तरह से ब्लैक होगा।
माना जा रहा है कि यह स्पेशल एडिशन टॉप एंड वैरिएंट पर फोकस रहेगा। इस तरह इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और लेवल-2 ADAS जैसी सभी फीचर्स मिलेंगे। होंडा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शामिल नहीं हो रही है, लेकिन लहर का लाभ उठाने के लिए उसी समय कार के डिटेल की घोषणा कर सकती है। बता दें कि मोबिलिटी शो मीडिया डे 17 जनवरी को होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda Elevate
₹ 11.91 - 16.63 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Springfield Dark Horse
₹ 29.56 - 30.29 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Challenger Dark Horse
₹ 36.97 - 37.07 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Chieftain Dark Horse
₹ 31.78 - 33.87 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Chief Dark Horse
₹ 20.2 - 20.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एलिवेट में केवल एक इंजन ऑप्शन मिलता है। ये 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल जो 114bhp और 145Nm का जनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड MT या CVT के साथ लिया जा सकता है। यह होंडा का एलिवेट के लिए दूसरा स्पेशल एडिशन है। उम्मीद है कि इसकी कीमत प्रीमियम होगी और यह किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो, वोक्सवैगन ताइगुन जीटी-लाइन और एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म जैसे मॉडल को टक्कर देगी।
होंडा को CY 2024 में मिली 20% की ग्रोथ
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने कैलेंडर वर्ष 2024 (CY 2024) के लिए अपनी कुल बिक्री में 20% की शानदार वृद्धि दर्ज की, जो CY 2023 में 110,143 यूनिट की तुलना में 131,871 यूनिट रही। हालांकि, दिसंबर में कंपनी को मंथली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। दिसंबर 2024 में होंडा ने 9,460 यूनिट बेचीं, जो दिसंबर 2023 में 11,651 यूनिट की तुलना में 18.81% कम है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 5,603 यूनिट की रही, जो दिसंबर 2023 में 7,902 यूनिट से 29.09% कम है। वहीं, कंपनी का एक्सपोर्ट 3,857 यूनिट रहा, जो दिसंबर 2023 में 3,749 यूनिट की तुलना में 2.88% की मामूली ग्रोथ को दिखाता है।
फोटो क्रेटिड: rushlane
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।