Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate City and 2nd Gen Amaze get benefits of up to Rs 1.14 lakh check details

एलिवेट, सिटी, अमेज पर होंडा दे रही बंपर छूट, सीधे ₹1.14 लाख तक की बचत; यहां देखें सारी डिटेल

होंडा अपनी एलिवेट, सिटी और सेकेंड जेनरेशन की अमेज पर 1.14 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो फटाफट डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जान लीजिए।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी सिटी, सिटी e:HEV, एलिवेट और अमेज (सेकेंड जेन) मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी ने 'होंडा दिसंबर रश' प्रोग्राम के तहत 1.14 लाख रुपये तक के बेनिफिट की घोषणा की है। अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कंपनी ये बंपर छूट दे रही है। जापानी कार निर्माता साल के अंत तक इन ऑफर के साथ बिक्री को बढ़ावा देना चाहती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:होंडा एक साथ बेचेगी महंगी और सस्ती अमेज, डिजायर की तरह मिलेंगे नए-पुराने मॉडल

जापानी कार निर्माता ऑफर में 7 साल की वारंटी और 8 साल का बायबैक प्राइस प्रोग्राम (स्वामित्व के 3 से 8वें वर्ष तक) ऑफर कर रही है। इसके अलावा स्क्रैच कार्ड के माध्यम से 4 लाख रुपये तक का गिफ्ट जीतने का मौका भी दे रही है।

होंडा दिसंबर ऑफर: कुल बेनिफिट

होंडा सिटी पर 1.14 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। वहीं, दूसरी जेन की होंडा अमेज पर 1.12 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। होंडा एलिवेट पर कंपनी 95,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इसके अलावा सिटी e:HEV पर 90,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।

ये ऑफर तमिलनाडु में लागू नहीं होते हैं। लेकिन, ये ऑफर जनवरी 2025 में कीमत बढ़ने से पहले दिसंबर के अंत तक वैलिड होंगे। होंडा ने फाइन प्रिंट में यह भी उल्लेख किया है कि एक्सटेंडेड वारंटी सिटी ई:एचईवी और एलिवेट एपेक्स वैरिएंट पर लागू नहीं है।

ये भी पढ़ें:बेस, मिड या टॉप... अमेज की इस वैरिएंट पर टूटे पड़े ग्राहक, मिली तबड़तोड़ बुकिंग

होंडा दिसंबर ऑफर: स्क्रैच एंड विन

स्क्रैच एंड विन कार्ड में 3 दिन/2 रात का हॉलिडे वाउचर, 4 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का चेक मिलेगा। ये कई विजेताओं को दिया जाएगा। इसके अलावा एक आईफोन16 128GB, एयर प्यूरीफायर और ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन समेत कई गिफ्ट शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें