होंडा की दो नई स्पोर्ट बाइक लॉन्च, एक जैसे इंजन-फीचर्स लेकिन डिजाइन अलग-अलग; जानिए कीमत
- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट बाइक CBR650R और CB650R को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग से एक दिन पहले कंपनी ने इसकी एक टीजर भी जारी किया था।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट बाइक CBR650R और CB650R को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग से एक दिन पहले कंपनी ने इसकी एक टीजर भी जारी किया था। बता दें कि कंपनी ने CB650R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख और CBR650R की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए तय की है। इन दोनों मोटरसाइकिल में 649cc का एक जैसा इंजन ही मिलेगा। ये इंजन 95hp का पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है। खास बात ये है कि यूरोपियन मार्केट में मिलने वाली मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
बेहतर माइलेज के लिए पावर को घटाया
कंपनी ने नए मॉडल में इस मोटरसाइकिल के पावर को थोड़ा कम किया है, ताकि ग्राहकों को स्टाइल और दम के साथ इस मोटरसाइकिल से बेहतर फ्यूल इफिसियंसी भी मिल सके। अगर पावर को आंकड़ों को छोड़ दिया जाए तो कंपनी ने इसकी मैकेनिज्म के दूसरे डेटा का पूरी तरह बरकरार रखा है। फर्क सिर्फ इतना है कि कंपनी ने 2025 मॉडल के हिसाब से इनके डिजाइन में बदलाव किए हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंAudi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Z900 RS
₹ 16.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Pulsar RS200
₹ 1.84 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda City
₹ 11.82 - 16.35 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कंपनी के ऐप से कनेक्ट होगी बाइक
अब बात करें इन मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की तो दोनों में 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। जो कंपनी की RoadSync ऐप की मदद से कनेक्ट होता है। एक बार ऐप से कनेक्ट होने के बाद इस मोटरसाइकिल में कई डिटेल भी देखी जा सकती है। साथ ही, फोन कॉल, मैसेज, फोन सिग्नल जैसी जरूरी डिटेल का अलर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने इन मोटरसाइकिल को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें पहला कंपनी का ट्रेडमार्क होंडा रेड और दूसरा म्यूटेड मैट ब्लैक शामिल है।
भारत में इन मॉडल से मुकाबला
बात की जाएं इन मोटरसाइकिल के राइवल की तो भारतीय बाजर में 9.20 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ CB650R का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपए है। दूसरी तरफ, ये बाइक ज्यादा दमदार इंजन के साथ मिलने वाली कावासाकी Z900 को भी टक्कर देगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपए है। होंडा ने बताया कि जो ग्राहक NX500 की प्री-बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें इसकी डिलीवरी इस महीने से मिलना शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।