Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Amaze price hiked by up to Rs 30000, check details

मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ये धांसू कार हुई महंगी, कीमत में ₹30,000 तक का इजाफा; खत्म हुई इंट्रोडक्टरी प्राइस

नई होंडा अमेज अब महंगी हो गई है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस अब खत्म हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 30,000 तक का इजाफा कर दिया है। आइए इसकी लेटेस्ट प्राइस डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ये धांसू कार हुई महंगी, कीमत में ₹30,000 तक का इजाफा; खत्म हुई इंट्रोडक्टरी प्राइस

अगर आप होंडा अमेज (Honda Amaze) खरीदने की सोच रहे थे, तो आपके लिए एक अहम अपडेट है। जी हां, क्योंकि होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने 1 फरवरी 2025 से अमेज (Amaze) की कीमतें बढ़ा दी हैं, क्योंकि कार की इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग (जो 31 जनवरी तक वैध थी) अब खत्म हो गई है। अब नए दाम लागू हो चुके हैं और अलग-अलग वैरिएंट्स पर 10,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:अमेज, सिटी, एलिवेट के दम पर होंडा को मिले 7000 से ज्यादा नए ग्राहक

कौन-कौन से वैरिएंट्स हुए महंगे?

सबसे ज्यादा 30,000 का इजाफा टॉप-एंड ZX MT और ZX CVT वैरिएंट्स में हुआ है। अन्य ट्रिम्स की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। होंडा (Honda) ने ZX MT वैरिएंट से कलर प्रीमियम हटा दिया है, जिससे इसकी कीमत 10 लाख से कम बनी रहेगी।

होंडा अमेज 2025 का इंजन और माइलेज

होंडा अमेज (Honda Amaze) में वही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑप्शन के साथ आता है। इसके फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl और CVT ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है। अमेज (Amaze) का CVT ऑटोमैटिक सेगमेंट में इकलौता ऑप्शन है, जो इसे अन्य कॉम्पैक्ट सेडान से अलग बनाता है।

अमेज (Amaze) का मुकाबला किससे?

होंडा अमेज (Honda Amaze) कार की सीधी टक्कर मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura), टाटा टिगोर (Tata Tigor) से होती है।

सीएनजी वैरिएंट की कमी

हालांकि, अमेज (Amaze) फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प के बिना आती है, जबकि CNG वैरिएंट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। उदाहरण के लिए मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की 50% से अधिक बिक्री CNG से होती है। हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) की 80% से ज्यादा बिक्री CNG वैरिएंट से आती है। होंडा अमेज (Honda Amaze) की CNG ऑप्शन की कमी इसके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। हालांकि, होंडा (Honda) शोरूम-फिटेड CNG का विकल्प दे रही है, लेकिन यह कंपनी के फैक्ट्री-फिटेड सिस्टम जितना किफायती नहीं होता है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा, मारुति, हुंडई के 3 हाइब्रिड मॉडल

कौन-कौन से वैरिएंट्स हुए महंगे?

सबसे ज्यादा 30,000 का इजाफा टॉप-एंड ZX MT और ZX CVT वैरिएंट्स में हुआ है। अन्य ट्रिम्स की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। होंडा (Honda) ने ZX MT वैरिएंट से कलर प्रीमियम हटा दिया है, जिससे इसकी कीमत 10 लाख से कम बनी रहेगी।

होंडा अमेज 2025 का इंजन और माइलेज

होंडा अमेज (Honda Amaze) में वही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑप्शन के साथ आता है। इसके फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl और CVT ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है। अमेज (Amaze) का CVT ऑटोमैटिक सेगमेंट में इकलौता ऑप्शन है, जो इसे अन्य कॉम्पैक्ट सेडान से अलग बनाता है।

अमेज (Amaze) का मुकाबला किससे?

होंडा अमेज (Honda Amaze) कार की सीधी टक्कर मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura), टाटा टिगोर (Tata Tigor) से होती है।

सीएनजी वैरिएंट की कमी

हालांकि, अमेज (Amaze) फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प के बिना आती है, जबकि CNG वैरिएंट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। उदाहरण के लिए मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की 50% से अधिक बिक्री CNG से होती है। हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) की 80% से ज्यादा बिक्री CNG वैरिएंट से आती है। होंडा अमेज (Honda Amaze) की CNG ऑप्शन की कमी इसके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। हालांकि, होंडा (Honda) शोरूम-फिटेड CNG का विकल्प दे रही है, लेकिन यह कंपनी के फैक्ट्री-फिटेड सिस्टम जितना किफायती नहीं होता है।

बढ़ी हुई कीमतों का असर

अब सवाल उठता है कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद क्या ग्राहक होंडा अमेज (Honda Amaze) को खरीदने में रुचि दिखाएंगे? जो ग्राहक होंडा (Honda) के भरोसे और अमेज (Amaze) के शानदार परफॉर्मेंस पर यकीन करते हैं, वे इसे खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें