एक झटके में ₹1 लाख से ज्यादा सस्ती हुई होंडा अमेज, इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट; अब खरीदने की मचेगी लूट!
होंडा अपनी धांसू सेडान अमेज के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर मार्च, 2025 के दौरान लाखों रुपये की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट अमेज सेकंड जेनरेशन के MY 2024 और 2025 पर मिल रहा है।

अगले कुछ दिनों में नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, होंडा अपनी धांसू सेडान अमेज के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर मार्च, 2025 के दौरान लाखों रुपये की छूट दे रही है। बता दें कि यह डिस्काउंट होंडा अमेज (Honda Amaze) सेकंड जेनरेशन के MY 2024 और 2025 पर मिल रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा अमेज पर मिल रहे हैं डिस्काउंट और इसके फीचर्स, पावरट्रेन के साथ कीमत के बारे में विस्तार से।
यहां जानिए डिस्काउंट की डिटेल्स
सबसे ज्यादा डिस्काउंट होंडा अमेज VX CNG पर 1.07 लाख रुपये का मिल रहा है। इसके अलावा, एंट्री-लेवल अमेज E और मिड-स्पेक S वैरिएंट पर 57,200 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि, S CNG वर्जन पर 77,200 रुपये तक की छूट है। जबकि VX वेरिएंट पर कुल 67,200 रुपये तक की छूट मिल रही है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda Amaze
₹ 8 - 10.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ciaz
₹ 9.4 - 12.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Aura
₹ 6.54 - 9.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tigor
₹ 6 - 9.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी है डिजाइन
बता दें कि होंडा ने साल 2024 के लास्ट में अमेज को अपडेट किया था। डिजाइन के तौर पर नई अमेज में आगे की हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल है जिसके दोनों ओर इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प हैं। ग्रिल के ऊपर एक कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और एक अपग्रेडेड क्लैमशेल बोनट एक प्रीमियम टच देते हैं। वहीं, कार के केबिन में ग्राहकों को 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जबकि कार में सिंगल-पैन सनरूफ भी मौजूद है।
6-एयरबैग से लैस है कार
दूसरी ओर सेफ्टी के लिए नई अमेज में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, कार में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है। बता दें कि होंडा अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये लेकर 11.20 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय मार्केट में होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कारों से होता है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।