Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda kushaq and slavia 2025 enter with new features

नए फीचर्स के साथ हुई 2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया की एंट्री, जानिए नई कीमतें

दिग्गज कार निर्माता स्कोडा (Skoda) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कुशाक और स्लाविया को अपडेट किया है। बता दें कि 2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया में अब कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
नए फीचर्स के साथ हुई 2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया की एंट्री, जानिए नई कीमतें

दिग्गज कार निर्माता स्कोडा (Skoda) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कुशाक और स्लाविया को अपडेट किया है। बता दें कि 2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया में अब कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा, स्कोडा अपनी सभी कारों के साथ एक साल के लिए कॉम्प्लीमेंट्री सुपरकेयर सर्विस पैकेज भी दे रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस अपडेट के बाद दोनों एसयूवी की कीमतों में भी बदलाव आया है। आइए जानते हैं दोनों एसयूवी में आए बदलाव और इसकी कीमतों के बारे में विस्तार से।

स्लाविया में जोडे़ गए धांसू फीचर्स

स्कोडा स्लाविया के बेस क्लासिक MT वैरिएंट में 35,000 रुपये की कटौती के बाद अब कीमत 10.34 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा, मिड-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम में DRLs के साथ LED हेडलैंप, सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो-डिमिंग IRVM मिलते हैं। नए फीचर्स जोड़ने के बावजूद स्लाविया सिग्नेचर MT (13.59 लाख रुपये) और AT (14.69 लाख रुपये) दोनों वेरिएंट की कीमतों में 40,000 रुपये की कमी आई है।

ये भी पढ़ें:पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में दस्तक देने आ रही 3 धांसू किआ कार

इतनी बढ़ी कुशाक की कीमत

दूसरी ओर स्कोडा कुशाक क्लासिक बेस मॉडल की कीमत में 10,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं, हाई-स्टैक्ड ओनिक्स वैरिएंट में 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसके बाद कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

कुशाक सिग्नेचर भी हुई महंगी

जबकि मिड-स्पेक कुशाक सिग्नेचर 17-इंच के अलॉय व्हील्स, सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और रियर फॉग लैंप्स के साथ उपलब्ध है। कुशाक सिग्नेचर MT (14.88 लाख रुपये) और AT (15.98 लाख रुपये) वेरिएंट क्रमशः 69,000 रुपये और 18,000 रुपये महंगी हो गई है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें