लॉन्च डेट से उठ गया पर्दा, 4 दिसंबर को नए अवतार में होगी होंडा के इस धांसू कार की एंट्री; जानिए डिटेल्स
होंडा अमेज फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में 4, दिसंबर को लॉन्च होगी। नई अमेज एक सब-4 मीटर सेडान होगी जिसका मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कार से होगा।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी मोस्ट-अवेटेड सेडान अमेज फेसलिफ्ट के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड होंडा अमेज (Honda Amaze) भारतीय मार्केट में 4, दिसंबर को लॉन्च होगी। लॉन्च के तुरंत बाद कार बिक्री के लिए भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि अपडेटेड होंडा अमेज एक सब-4 मीटर सेडान होगी जिसका भारतीय मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कार से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड होंडा अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी बड़ा बदलाव करने जा रही है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज के संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
धांसू फीचर्स से लैस होगी कार
अगर फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड होंडा अमेज में एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फैक्ट्री फीटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, ADAS टेक्नोलॉजी के अलावा ढेर सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। दूसरी ओर अगर डिजाइन की बात करें तो कार में नया एलइडी डीआरएल और नया फ्रंट ग्रिल दिया जाएगा।
कार के इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को जारी रखा जाएगा जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा सीबीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।