Hindi Newsऑटो न्यूज़About 60 people are buying Volkswagen Virtus cars every day in India check details

गजब! 5-स्टार सेफ्टी वाली इस कार ने हासिल की रिकॉर्ड बिक्री, हर दिन 60 लोग खरीद रहे

फॉक्सवैगन वर्टस ने फेस्टिव सीजन में रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की है। इस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार को भारत में लगभग 60 लोग प्रतिदिन खरीद रहे हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 03:12 PM
share Share

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने घोषणा की है कि वर्टस सेडान ने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है। अक्टूबर 2024 में फॉक्सवैगन वर्टस की बिक्री 2,351 यूनिट रही, जो साल-दर-साल 32 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा फॉक्सवैगन इंडिया ने अक्टूबर 2024 में अक्टूबर 2023 की तुलना में बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार को भारत में लगभग 60 लोग प्रतिदिन खरीद रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया इन 2 धाकड़ मॉडलों का नया गजब वैरिएंट

भारत में लगभग 60 यूनिट प्रतिदिन की बिक्री
फॉक्सवैगन इंडिया का दावा है कि वर्टस पूरे भारत में लगभग 60 यूनिट प्रतिदिन की बिक्री कर रही है। इस साल की शुरुआत में 50,000 यूनिट बिक्री के आंकड़े को पार कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि 2024 में अब तक 17,000 से अधिक वर्टस की बिक्री हो चुकी है।

28 महीनों में 50,000 बिक्री

फॉक्सवैगन वर्टस ने लॉन्च के केवल 28 महीनों में 50,000 बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। हालांकि, यह घटते प्रीमियम सेडान सेगमेंट में काफी नई है। भारतीय बाजार में वर्टस स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी को टक्कर देती है।

ये सेडान दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। यह काफी पावरफुल और आकर्षक ड्राइव बनाती है। इसका बाहरी स्टाइलिंग भी प्रीमियम सेडान खरीदारों को अच्छी तरह से आकर्षित करता है, जिससे इसकी अपील बढ़ती है।

जून 2022 में लॉन्च की गई फॉक्सवैगन वर्टस वोक्सवैगन वेंटो की उत्तराधिकारी रही है और यह स्कोडा-VW MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो VW टाइगुन, स्कोडा स्लाविया, स्कोडा कुशाक और आगामी स्कोडा क्यलाक को भी आधार बनाती है।

फॉक्सवैगन वर्टस का इंजन पावरट्रेन

फॉक्सवैगन वर्टस दो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। एक 1.0-लीटर TSI पेट्रोल मोटर है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह 113bhp की पीक पावर और 178Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर TSI Evo मोटर है, जो GT बैज वाली परफॉर्मेंस लाइन ट्रिम को पावर देती है। यह 7-स्पीड DSC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ी जाती है।

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया इन 2 धाकड़ मॉडलों का नया गजब वैरिएंट

फीचर्स कैसे हैं?

फीचर्स के मामले में फॉक्सवैगन वर्टस में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन यूनिट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 8-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ और बहुत कुछ शामिल है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD और बहुत कुछ द्वारा हाइलाइट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें