पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही नई होंडा अमेज; जानिए खासियत
होंडा अमेज फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 360-डिग्री कैमरा, एक डुअल स्क्रीन सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल-2 ADAS और सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
निकट भविष्य नें नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। बता दें कि कंपनी आने वाले महीनों में नई अमेज लॉन्च कर सकती है जिसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) की डिजाइन बॉक्सी स्टाइलिंग है। हालांकि, इसे और अधिक प्रीमियम फील देने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे। आइए जानते हैं अपकमिंग नई अमेज के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू फीचर्स से लैस होगी कार
नई होंडा अमेज के इंटीरियर के मामले में महत्वपूर्ण अपडेट की उम्मीद है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, एक डुअल स्क्रीन सेटअप, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल-2 ADAS, एक पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हो सकती है। बता दें कि न्यू-जनरेशन होंडा अमेज सिटी और एलिवेट के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। हालांकि, सब-4 मीटर की लंबाई बनाए रखने के लिए व्हीलबेस छोटा हो सकता है।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
दूसरी ओर नई अमेज के लिए पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। अपडेटेड अमेज में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा रहेगा जो 89bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, सीएनजी मॉडल की मजबूत बिक्री को देखते हुए कंपनी बाद में इस वेरिएंट भी पेश कर सकती है। बता दें कि भारतीय बाजार में नई अमेज अपकमिंग डिजायर और हुंडई ऑरा को टक्कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।