फिर नंबर-1 बनने से चूक गई होंडा शाइन, इस बाइक को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक; अकेले 36% मार्केट पर किया कब्जा
हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने हुई मोटरसाइकिल बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। स्प्लेंडर ने इस दौरान कुल 2,93,828 यूनिट बाइक की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले स्प्लेंडर को कुल 2,50,786 नए ग्राहक मिले थे।
भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल का दबदबा हमेशा रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुई बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। हीरो स्प्लेंडर ने इस दौरान 17.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,93,828 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2023 में हीरो स्प्लेंडर को कुल 2,50,786 नए ग्राहक मिले थे। बता दें कि इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने अकेले 36.24 पर्सेंट मोटरसाइकिल मार्केट पर कब्जा कर लिया।
करीब 50 पर्सेंट घट गई डीलक्स की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही। होंडा शाइन को इस दौरान कुल 1,45,530 नए ग्राहक मिले। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर को इस दौरान कुल 1,14,467 ग्राहक मिले। वहीं, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान कुल 61,245 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि पांचवें में नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज प्लैटिना रही। बजाज प्लैटिना को इस दौरान के 44,578 नए ग्राहक मिले।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHero Super Splendor
₹ 80,848 - 84,748
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Splendor Plus
₹ 75,441 - 78,286
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Splendor Plus XTEC
₹ 79,911 - 83,461
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Super Splendor XTEC
₹ 85,178 - 89,078
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Lectro F6i
₹ 57,999
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Lectro H3
₹ 24,499
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
दसवें नंबर पर रही हीरो एक्सट्रीम 125R
दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे को इस दौरान कुल 35,610 नए ग्राहक मिले। जबकि सातवें नंबर पर इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर को इस दौरान कुल 31,769 नए ग्राहक मिले। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 रही। सीबी यूनिकॉर्न 150 ने इस दौरान कुल 30,678 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि 27,514 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और 25,455 यूनिट बिक्री के साथ हीरो एक्सट्रीम 125R दसवें नंबर पर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।