Hindi Newsऑटो न्यूज़honda activa 125 launched in a completely new avatar

बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च हुई होंडा एक्टिवा 125, जानिए कितना बदला स्कूटर

नई होंडा एक्टिवा 125 अब 4.2 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है जो होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है। इससे राइडर्स को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट तक पहुंचने की सुविधा मिलती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी बेस्ट-सेलिंग स्कूटर एक्टिवा 125 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। नई होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) में ग्राहकों को मॉडर्न फीचर्स, नय कलर ऑप्शन और डिजाइन अपग्रेड मिलेगा। कंपनी ने नई एक्टिवा को 94,422 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं नई एक्टिवा 125 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा है स्कूटर का इंजन

नई एक्टिवा 125 में 124cc का 4-स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जो 6.11bhp की अधिकतम पावर और 10.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों के लिए नई एक्टिवा 125 कुल 5 कलर ऑप्शन पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल साइरन ब्लू, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल प्रेशियस व्हाइट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:दिल और जेब दोनों पर कंट्रोल कर लें, अगले महीने इन 5 बाइक की हो रही एंट्री

धांसू फीचर्स से लैस है नई एक्टिवा

दूसरी ओर नई एक्टिवा 125 अब 4.2 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है जो होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है। इससे राइडर्स को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट तक पहुंचने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, स्कूटर में एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है जिससे राइडर्स के लिए चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करना आसान हो जाता है।

जानिए स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस

बता दें कि नई एक्टिवा 125 अपने आइकॉनिक सिल्हूट को बरकरार रखता है जिसमें प्रीमियम टच के लिए कंट्रास्टिंग ब्राउन सीट और इनर पैनल शामिल हैं। स्कूटर की लंबाई 1850 मिमी, चौड़ाई 707 मिमी और ऊंचाई 1170 मिमी है जिसमें 1260 मिमी का व्हीलबेस और 162 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। बता दें कि नई एक्टिवा 125 अब पूरे भारत में होंडा डीलरशिप पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें