EICMA 2024 में हीरो ने दिखाया Xoom 125 और Xoom 160 एडवेंचर का नया अवतार, यहां जानिए क्या होगा खास
EICMA 2024 में हीरो ने Xoom 125 और Xoom 160 एडवेंचर का नया कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया है। ये स्कूटर बेहतरीन ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लैस है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने EICMA 2024 में Xoom 125 और Xoom 160 एडवेंचर के नए कॉन्सेप्ट्स मॉडल को शोकेस किया है, जो प्रीमियमनेस के साथ ऑफ-रोडिंग एक्शन से भी लैस लग रहे हैं। न्यू हीरो Xoom 125R और Xoom 160 एडवेंचर कॉन्सेप्ट्स पिछले साल EICMA में पहली बार अनवील किए गए मॉडलों पर आधारित हैं। नए वैरिएंट हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली बाइक्स से इंस्पायर हैं। इनमें बॉडीवर्क से लेकर एक्सेसरीज तक ऑफ-रोडिंग ट्रीटमेंट मिलता है।
हीरो Xoom 125 और Xoom 160 एडवेंचर
नई हीरो Xoom 125 और Xoom 160 एडवेंचर कॉन्सेप्ट्स को हीरो मोटोस्पोर्ट्स दकार बाइक जैसी ही लिवरी मिलती है। ये स्कूटर 14-इंच के पहियों पर चलते हैं। हीरो ने नई Xoom 125 और Xoom 160 एडवेंचर कॉन्सेप्ट्स में कॉर्नर बेंडिंग लाइट्स, फॉग लैंप्स और राइड मोड्स जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं।
न्यू हीरो Xoom 125 कॉन्सेप्ट स्पेसिफिकेशन
न्यू हीरो Xoom 125 का कॉन्सेप्ट मॉडल 14-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आएगा। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिल सकते हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा।
डिजाइन को एक बाज़ की उड़ान से इंस्पायर बताया गया है। इस स्कूटर को 125cc इंजन से पावर मिलेगी, लेकिन हीरो ने अभी तक Xoom 125R पर पावर फिगर का खुलासा नहीं किया है। मॉडल को भारत और जर्मनी में हीरो के आरएंडडी सेंटर्स के इनपुट के साथ तैयार किया गया है।
हीरो Xoom 160 कॉन्सेप्ट स्पेसिफिकेशंस
हीरो Xoom 160 एक एडवेंचर-रेडी स्कूटर है, जो टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स के साथ आता है। ब्रेकिंग एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क दी गई हैं। Xoom 160 को अधिक मजबूत दिखने और महसूस करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्मार्ट की और इग्निशन डायल, रिमोट की इग्निशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल जैसे एडवांस एलीमेंट फीचर्स भी मिलते हैं।
न्यू हीरो Xoom एडवेंचर कॉन्सेप्ट मॉडल प्रोडक्शन के करीब दिखाई देता है, लेकिन ब्रांड द्वारा मॉडलों को बाजार में पेश करने की कोई जानकारी नहीं है। Xoom 125 और Xoom 160 इस साल आने वाले थे, लेकिन इनका लॉन्च अभी थोड़ा दूर है।
किससे होगा मुकाबला?
Xoom 125 टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी एवेनिस, होंडा ग्रेज़िया और इसी तरह के मॉडलों को टक्कर देगा, जबकि Xoom 160 ब्रांड का नया फ्लैगशिप स्कूटर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।